K. W. N. S. - अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन, वाणिज्यिक कर मंत्री श्री टीएस सिंहदेव 7 मार्च 2020 को दुर्ग- अम्बिकापुर एक्सप्रेस से रात्रि 12ः5 बजे उसलापुर से प्रस्थान कर प्रातः 8ः20 बजे अम्बिकापुर पहुंचेंगे तथा विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
कोरिया । जिला अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों को उस समय भारी मशक्कत करनी पड़ी जब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अस्तपताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। स्वास्थ्य मंत्री के अस्पताल पहुंचने पर जिले के तीनों विधायकों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम भी उमड़ पड़ा। हर कोई मंत्री जी के साथ सेल्फी लेने की जुगाड़ में लगा रहा।
वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ ज्यादा होने पर सुरक्षाकर्मियों ने अस्पताल का दरवाजा बंद कर दिया। वहीं इलाज कराने आई दर्द से तड़पती महिला मरीज तक को सुरक्षाकर्मियों ने अंदर नहीं जाने दिया। स्वास्थ्य मंत्री जी के जाने के बाद महिलाओं का इलाज हो सका।
छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है
स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय
कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़
ई मेल - panchayattantra24@gmail.com
मो. : 7000291426