रायगढ़ में "शाला प्रवेश उत्सव" का भव्य आयोजन, मंत्री ओपी चौधरी ने बच्चों का बढ़ाया उत्साह
- छत्तीसगढ़
- Posted On

panchayattantra24.-रायगढ़। मंत्री ओपी चौधरी आज रायगढ़ जिले के नटवर स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ कार्यक्रम "शाला प्रवेश उत्सव" में शामिल हुए। इस अवसर पर बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया। उन्हें स्कूल ड्रेस, पाठ्यपुस्तकें, और मिठाइयाँ भेंट की। नए सत्र की शुरुआत को लेकर बच्चों के चेहरों पर उत्साह और उल्लास स्पष्ट झलक रहा था। बच्चों के साथ बिताये गए उनकी नई यात्रा के प्रारंभ के क्षण अनमोल हैं। कामना है कि यह प्रवेश उत्सव उन्हें ऊंचाईयों तक पहुँचाने का प्रेरणा स्रोत बने। बच्चों को ढेर सारा प्यार और शुभकामनायें। इस अवसर पर रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया , राज्यसभा सदस्य कुमार देवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।