फ्लोर टेस्ट से पहले CM कमलनाथ ने दिया इस्तीफा…
- मध्य प्रदेश
- Posted On
K. W. N. S. - भोपाल l मार्च, 2020। मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जनता ने पांच साल का मौका दिया था ताकि प्रदेश को सही रास्ते पर लाया जा सके। इसकी नई पहचान बने। मध्य प्रदेश की तुलना बड़े राज्यों में हो। 15 साल बीजेपी को मिले और मुझे 15 महीने मिले। इन 15 महीनों में प्रदेश की जनता गवाह किया है मेरे द्वारा किए गए काम बीजेपी को रास नहीं आए। आप जानते हैं कि जब सरकार बनी तो पहले ही दिन से साजिश शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि आज हमारे 22 विधायकों को कर्नाटक में बंधक बनाने का काम किया गया। करोड़ो रुपये खर्च कर खेल खेला गया। एक महाराज और बीजेपी ने लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की है। प्रदेश के साथ धोखा करने वाले लोभियों और बागियों को जनता माफ नहीं करेगी। कई बार हमने विधानसभा में बहुमत साबित किया है। सीएम कमलनाथ ने कहा, ‘मेरे साथ विश्वासघात किया गया है मध्य प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात किया गया है’। 15 महीनों में हमने किसानों का कर्जा माफ किया। बीजेपी ने हमारी सरकार के साथ साजिश करके किसानों को धोखा दिया है l
C. M. कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने किया इस्तीफे का ऐलान. कहा- मैं राज्यपाल को इस्तीफा दूंगा
- मैंने राजनीतिक जीवन में कुछ मूल्यों का पालन किया है और मैं मूल्यों का पालन करते रहेंगे. मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं कि वह कभी सफल नहीं होंगे: कमलनाथ
- हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार पर आरोप नहीं है. हमने प्रदेश को माफिया मुक्त कराने का प्रयास किया. बीजेपी नहीं चाहती थी कि माफिया खत्म हो: कमलनाथ
कई बार हमने विधानसभा में बहुमत साबित किया है. 15 महीनों में हमने किसानों का कर्जा माफ किया. बीजेपी ने हमारी सरकार के साथ साजिश करके किसानों को धोखा दिया है: कमलनाथ
आप जानते हैं कि जब सरकार बनी तो पहले ही दिन से साजिश शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि आज हमारे 22 विधायकों को कर्नाटक में बंधक बनाने का काम किया गया. करोड़ो रुपये खर्च कर खेल खेला गया. एक महाराज और बीजेपी ने लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की है. प्रदेश के साथ धोखा करने वाले लोभियों और बागियों को जनता माफ नहीं करेगी: कमलनाथ
मैं चाहता था कि कांग्रेस को लहर मिले और लहर कांग्रेस में आए. हमने अपनी बहुमत साबित की. बीजेपी यह विश्वासघात मेरे साथ नहीं, मध्यप्रदेश की जनता के साथ की: सीएम कमलनाथ
भाजपा ने लोकतांत्रिक की हत्या की. प्रदेश की जनता के साथ धोखा करने वाले जनता और प्रदेश के लोग कभी माफ नहीं करेगी: कमलनाथ- बीजेपी निरंतर साजिश करते रहे और 25 दिसंबर को मंत्री बनने के बाद से बीजेपी लगातार षणयंत्र रचती रही l कमलनाथ