Saturday, 26 April 2025


रायपुर। रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट पर स्वामी विवेकानंद की 18 फीट की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी। प्रतिमा के निर्माण पर लगने वाले खर्च का वहन नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एनएमडीसी) ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सहमति प्रदान कर दी है।
एयरपोर्ट पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा लगाए जाने की पुष्टि करते हुए एयरपोर्ट के एटीसी राकेश साय ने बताया कि प्रतिमा बनाने के लिए सुप्रसिद्ध मूर्तिकार राम वी सुतार को आर्डर दे दिया गया है। ये वहीं राम सुतार हैं, जिन्होंने गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की 522फीट की मुर्ति का निर्माण किया है। स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का निर्माण छह महीने का समय तय किया गया है।
स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा निर्माण पर करीबन एक करोड़ रुपए की लागत आएगी। 18 फीट की प्रतिमा 6 से 8 मिमी मोटी मेटल की चादर से निर्माण होगा, जिसका वजह 6। 5 से लेकर 7 टन तक होगा। इस भारी-भरकम मूर्ति के लिए एयरपोर्ट पर प्लेटफार्म का निर्माण किया जा चुका है। सितंबर-अक्टूबर तक प्रतिमा की स्थापना हो जाएगी। इसके बाद नवंबर में भव्य लोकार्पण किया जाएगा।


रायपुर । लोकसभा चुनाव के प्रचार में प्रत्याशी एयर फोर्स विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान और सेना से जुड़ी किसी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। ये निर्देश छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों और महासचिवों को पत्र जारी किया है। इसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट तौर पर निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी राजनीतिक दल अपने राजनीतिक विज्ञापनों में भारतीय सेना या उनके अधिकारी के फोटोग्राफ का उपयोग नहीं कर सकेंगे। इसके तहत राज्य निर्वाचन आयोग ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का हवाला देते हुए उनका कड़ाई से पालन करने को कहा है। आयोग ने फोटोग्राफ के साथ सेना की किसी भी गतिविधि का जिक्र चुनाव प्रचार और मत याचना के दौरान नहीं करने के निर्देश राजनीतिक दलों और अभ्यर्थियों को दिए हैं।
गौरतलब है कि भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक और उसी दौरान एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तानी आर्मी द्वारा पकड़ने के घटनाक्रम पर काफी राजनीति हुई थी। इसके बाद भारत निर्वाचन आयोग ने इसे लेकर विशेष निर्देश जारी किए।
राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए कि कोई भी राजनीतिक दल विंग कमांडर अभिनंदन और सेना से जुड़ी किसी भी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। गौरतलब है कि एयर विंग कमांडर अभिनंदन ने पाक के एफ 16 विमान को मार गिराया था और इसी दौरान वे पाकिस्तान आर्मी की गिरफ्त में आ गए थे। हालांकि बाद में पाक ने उन्हें वापस भारत को सौंप दिया था। पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक से संबंधित तस्वीरों का उपयोग किए जाने की संभावना को देखते हुए चुनाव आयोग ने आदेश जारी किया है। इसका उद्देश्य सेना की कार्रवाई को राजनीति से दूर रखना भी है।


रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद से ही यह लगने लगा था कि भाजपा लोकसभा में प्रत्याशियों के चेहरे बदल देगी। इसके संकेत पिछले शनिवार को दिल्ली में आयोजित भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से भी मिले।
इस बैठक में कोई फैसला नहीं हो पाया था लेकिन सभी सीटों पर पैनल तैयार किया गया था। अगले दिन रविवार को अमित शाह पहुंचे और उन्होंने सूची देखी। सूची में सिटिंग एमपी के साथ एक नाम और था बस। शाह ने सूची फाड़कर फेंक दी। कहा दूसरी सूची लेकर आओ। इसमें सांसदों के नाम नहीं रहेंगे।
सांसदों का टिकट कटने की घोषणा तो सोमवार को ही हो जाती मगर उसी दिन गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया और निर्णय एक दिन के लिए टल गया। मंगलवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी ने टिकट काटने की घोषणा कर दी। अब सांसद और उनके समर्थक यहां रोना धोना चाहे जो मचाएं। लगता नहीं कि पार्टी का फैसला बदलेगा।
भाजपा आलाकमान का मानना है कि चुनाव तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे और काम पर लड़ा जाएगा। वर्षों से कुर्सियों पर जमे नेताओं की टिकट काटकर आम कार्यकर्ताओं को सामने लाने से संदेश अच्छा जाएगा।
आलाकमान को यह भी लगता है कि सांसदों को सामने रखकर जनता के बीच जाने से मोदी फैक्टर का प्रभाव है उसका असर कम होने का खतरा है। दरअसल भाजपा मोदी सरकार की योजनाओं के बूते जनता के बीच जाने की तैयारी में है जबकि सांसदों ने इन योजनाओं को जनता तक ले जाने में कोई रुचि ही नहीं दिखाई।
सांसद आदर्श गांव हो या उज्ज्वला, पीएम आवास, स्वच्छ भारत अभियान जैसी योजनाएं, सांसदों का इसमें कोई योगदान नहीं दिखता। केंद्रीय नेतृत्व से बार-बार पत्र लिखा गया फिर भी सांसद सक्रिय नहीं हुए।
अब दिक्कत यह है कि इन सांसदों के लिए अगर पार्टी वोट मांगने जाती तो जनता से केंद्रीय योजनाओं के फायदे पर बात करने में मुश्किल होती। अब नए चेहरे होंगे तो यह कहा जा सकता है कि पहले वाले ने काम नहीं किया इसीलिए मोदी जी ने बदल दिया।
भाजपा नेतृत्व के फैसले पर बगावत करने की हिम्मत सांसदों में नहीं दिख रही है। सांसदों ने गुप्त बैठक की लेकिन यह बात मानने को तैयार नहीं है। सुर यही है कि आलाकमान जो भी निर्णय लेगा हमें स्वीकार है। वैसे सांसद भी जानते हैं कि अगर उनकी सीट पर नए नेता आ गए तो उनका पत्ता हमेशा के लिए कट जाएगा। इसी बात की छटपटाहट दिख रही है
किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि सभी सांसदों का टिकट एकमुश्त कट जाएगा। माना जा रहा था कि तीन-चार सांसद टिकट बचाने में कामयाब हो जाएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। भाजपा को लगता है कि मोदी फैक्टर इतना बड़ा है कि कोई विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा सकता। मोदी ने नाम पर कार्यकर्ता खुद ही बगावती नेताओं से निपट लेंगे।


कोरबा। कुछ अज्ञात बदमाशों ने जेसीबी चालक पर प्राणघातक हमला कर दिया। घटना कटघोरा थानाक्षेत्र के ग्राम तानाखार की है। बताया जा रहा है कि जेसीबी ड्राईवर का काम करने वाला दरसराम यादव रात करीब साढ़े 8 बजे अपने घर के पीछे बाड़ी में किसी काम के लिए गया हुआ था, वहां पहले से मौजूद किसी अज्ञात हमलावर ने उसके गले पर धारदार चाकू से वार कर दिया।
घटना में दरसराम को गले और हांथ में गंभीर चोट आई हैं। घटना के बाद वह चिल्लाते हुए अपने घर की ओर दौड़ा, खून लथपथ दरसराम को देख तत्काल परिजनों ने आपातकालीन नंबर 112 की मदद से कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। इधर घटना की सूचना पाकर कटघोरा पुलिस भी अस्पताल पहुंची हैवहीं चिकित्सक पीड़ित की हालात गंभीर बता रहे है।

  • R.O.NO.13207/ 166 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13129/83 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed