
K. W. N. S. - भोपाल l मार्च, 2020। मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जनता ने पांच साल का मौका दिया था ताकि प्रदेश को सही रास्ते पर लाया जा सके। इसकी नई पहचान बने। मध्य प्रदेश की तुलना बड़े राज्यों में हो। 15 साल बीजेपी को मिले और मुझे 15 महीने मिले। इन 15 महीनों में प्रदेश की जनता गवाह किया है मेरे द्वारा किए गए काम बीजेपी को रास नहीं आए। आप जानते हैं कि जब सरकार बनी तो पहले ही दिन से साजिश शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि आज हमारे 22 विधायकों को कर्नाटक में बंधक बनाने का काम किया गया। करोड़ो रुपये खर्च कर खेल खेला गया। एक महाराज और बीजेपी ने लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की है। प्रदेश के साथ धोखा करने वाले लोभियों और बागियों को जनता माफ नहीं करेगी। कई बार हमने विधानसभा में बहुमत साबित किया है। सीएम कमलनाथ ने कहा, ‘मेरे साथ विश्वासघात किया गया है मध्य प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात किया गया है’। 15 महीनों में हमने किसानों का कर्जा माफ किया। बीजेपी ने हमारी सरकार के साथ साजिश करके किसानों को धोखा दिया है l
C. M. कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने किया इस्तीफे का ऐलान. कहा- मैं राज्यपाल को इस्तीफा दूंगा
K. W. N. S. - रायपुर l मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी संग्राम की आंच छत्तीसगढ़ की राजनीति पर भी पड़ रही है. प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने पूरे मामले को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी ज्वाइनिंग के बाद से ही मध्यप्रदेश के राजनीतिक गलियारों में भूचाल मच गया है. रविवार को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मध्य प्रदेश के रीवा और सतना के दौरे पर गए हुए हैं. वहां वे धार्मिक आयोजनों में शामिल होंगे. इसके बाद वे रविवार की देर शाम तक रायपुर लौटेंगे l
मध्यप्रदेश के लिए रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा. सीएम भूपेश ने मीडिया से चर्चा में कहा- बीजेपी ने अपने स्वार्थ के चलते मध्यप्रदेश में अराजकता का माहौल बनाया है. उन्होंने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग की जा रही है. विधायकों का अपहरण किया गया है. प्रजातंत्र की संवैधानिक व्यवस्था तार-तार हो चुकी है. बीजेपी ने जो कृत्य किया है, वह बेहद निंदनीय है. जो धुंध एमपी की राजनीति पर छाई है जल्द छंट जाएगी. कमलनाथ सरकार बहुमत साबित करके फिर से अपनी सरकार बनाएगी l
छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है
स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय
कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़
ई मेल - panchayattantra24@gmail.com
मो. : 7000291426