panchayattantra24.-कोरबा। ग्रामीण इलाके में डाके की सनसनीखेज वारदात ने इलाके को दहला दिया है। यहां एक किराना कारोबारी के घर देर रात लगभग डेढ़ दर्जन सशस्त्र हथियारबंद डकैत घुसे और परिवार के एक दर्जन महिला पुरुषों को बंधक बनाकर उनकी कनपटी पर कट्टा अड़ाकर दिया। डकैती के दौरान लुटेरों ने पूछा सौम्या चौरसिया के पैसे कहा रखा है। जिसके बाद वे घर में रखे डेढ़ लाख रुपए नगद, सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों के कीमती सामान ले गए। सुबह जब डकैती की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस के भी होश उड़ गए।
पुलिस के आला अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है। फिलहाल पुलिस को डकैतों के संबंध में कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। मामला बालको थाना के सोनगुड़ा के अंतर्गत आने वाले ग्राम तराईडांड़ का है। यहां निवासरत शत्रुघ्न दास महंत पेशे से किसान है और किरान दुकान का कारोबार भी करता है। बताया जाता है कि, शत्रुघ्न दास महंत अपन परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मंगलवार की रात रोज की तरह खान खाकर स गया था। इस दौरान देर रात लगभग 1 बजे दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर शत्रुघ्न दास नींद टूटी, उसने घर का दरवाजा खोला।
दरवाजा खोलते ही सशस्त्र हथियारबंद डकैतों ने उसकी कनपटी पर कट्टा अड़ा दिया और घर लगभग डेढ दर्जन डकैत एक घर के भीतर घुसकर घर में मौजूद तीन महिला सहित कुल 11 सदस्यों को बंधक बना लिया और उनके हाथों को रस्सी से बांधकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। डकैतों ने पहले घर के बारे में सारी जानकारी ली कि फिर कमरे में क्या सामान है यह जानकारी लेकर घर में रखे आलमारी और दीवान को तोड़कर उसमें रखे डेढ़ लाख रुपये नकद, सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों के माल लेकर फरार हो गए। बुधवार की सुबह डकैती की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का, बालको थान प्रभारी अभिनव कांत सिंह सहित पुलिस के आला अधिकारी दलबल सहित मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन पर अपराधियों की खोजबीन शुरु कर दी है।
