रायपुर । स्कूल शिक्षा विभाग ने स्थानीय स्तर पर होने वाली स्कूल की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। पहली से चौथी तक की परीक्षा 2 अप्रैल से शुरू होगी और 9 अप्रैल तक चलेगी। पहली से चौथी के बीच परीक्षाओं के बीच काफी दिनों का अंतर दिया गया है। 2 अप्रैल के बाद 4 अप्रैल, फिर 8 अप्रैल और उसके बाद 9 अप्रैल को परीक्षा होगी। वहीं 6वीं और सातवीं की परीक्षा 11 अप्रैल तक चलेगी।

रायपुर । राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में छत्तीसगढ़ को दो पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। छत्तीसगढ़ को बेस्ट परफार्मिंग स्टेट के अवार्ड से नवाजा गया है। इसके साथ ही अंबिकापुर राष्ट्रीय स्तर पर देश का दूसरे नंबर का सबसे स्वच्छ शहर बना है। इस सूची में स्टील सिटी के नाम से मशहूर भिलाई शहर को 11वें नंबर पर जगह मिली है। अंबिकापुर शहर ने अपनी कचरा निपटारे की अनोखी प्रणाली के चलते देशभर में यह गौरव हासिल किया है।
इंदौर के बाद अंबिकापुर देश का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर घोषित हुआ है। अंबिकापुर शहर में सफाई की यह कवायद आज से 5 साल पहले शुरू हुई थी। यहां तत्कालीन कलेक्टर रीतु सेन के द्वारा नगर निगम के सहयोग से एक व्यवस्था लागू की गई थी जिसके परिणामस्वरूप अंबिकापुर शहर एक स्वच्छ शहर बन गया।
अंबिकापुर में 40 साल पुराने डंपिंग यार्ड को सेनेटरी पार्क बना दिया गया। 25 एकड़ का यह क्षेत्र आज एक खूबसूरत बगीचे में बदल गया है। महिलाओं की समिति घरों से कचरा एकत्र कर रही है। इस कचरे की छटनी होती है। गीले कचरे के निदान के लिए कंपोस्ट मशीन लगाई है।
इसके अलावा 160 प्रकार का कचरा ठोस कचरे के रूप में मिलता है। सेनिटेशन सेंटर में इस पूरे कचरे को पृथक किया जाता है। हर महीने इसकी बिक्री होती है। वेंडर्स का नगर निगम से रजिस्ट्रेशन होता है। करीब तीन साल में अंबिकापुर नगर निगम में लगभग दो करोड़ की आमदनी कचरा बेचने से हो चुकी। इसके अलावा कंपोस्ट खाद से भी आय हो रही है।
अंबिकापुर मॉडल की पूरे देश में चर्चा हुई। शहर को अपनी श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। इसके बाद यहां राष्ट्रीय स्तर की कई स्वच्छता कार्यशालाओं का भी आयोजन हुआ जिसमें देश भर से निकायों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इसके बाद सफाई के अंबिकापुर मॉडल को राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश के नगरीय निकायों में लागू किया।
सूची में भिलाई को मिला 11वां स्थान
भिलाई शहर का नाम देश सबसे स्वच्छ शहरों में 11वें नंबर पर है। इस औद्योगिक शहर की संरचना वर्ष 1955 में रशियन वास्तुशिल्पों के सहयोग से तैयार की गई थी। यहां पर्यावरण और उद्योग के बीच अच्छा संतुलन देखने को मिलता है। टाउनशिप में अच्छी खासी हरियाली है। इसके साथ ही यहां के लोग भी सफाई को लेकर काफी जागरूक हैं। भिलाई नगर निगम ने भी कचरे के निपटारे के लिए अंबिकापुर मॉडल को अपनाया है और इसी के साथ यहां भी सफाई के क्षेत्र में व्यापक काम हुआ।

रायपुर । इस साल विदेशी और देसी मदिरा की खपत बेतहाशा बढ़ी है। इन दोनों की खपत में करीब 42 प्रतिशत का उछाल आया है। इसमें विदेशी शराब 31.7 और देशी 12.5 फीसद बिक्री सिर्फ जनवरी माह तक हुई है। इसी गति से लगभग फरवरी माह में भी खपत रही। आबकारी के आकड़ों के मुताबिक गत वर्ष दो लाख 28 हजार 21 लीटर माल्ट अंग्रेजी शराब की खपत जनवरी तक हुई थी। जबकि इस वर्ष जनवरी माह में 38 लाख 66 हजार 633 लीटर माल्ट अंग्रेजी शराब मदिरा प्रेमी पी गए। लगभग यही हाल देशी शराब का भी रहा।
गत वर्ष 84 लाख 46 हजार 918 माल्ट लीटर की खपत हुई थी। इसके सापेक्ष में इस साल के सिर्फ जनवरी माह तक 86 लाख 99 हजार 832 लीटर की खपत बढ़ी है। आकड़ों पर गौर करें तो देशी मदिरा प्रेमी अंग्रेजी शराब प्रेमी से अधिक है।
वैसे अभी विभागीय अधिकारियों का दावा है कि अभी मार्च खत्म होने तक शराब की खपत में और भी वृद्धि होगी। 900 करोड़ रुपये की बिकी शराब आय के नजरिए से 900 करोड़ स्र्पए की शराब इस साल के जनवरी माह तक बेची जा चुकी है, जबकि पिछले वर्ष 900 करोड़ स्र्पए की आय हुई थी। इसमें देशी और विदेशी दोनों प्रकार की शराब की खपत से आई राशि भी शामिल है। यानी पिछले साल की अपेक्षा इस बार 8.6 प्रतिशत अधिक आय हुई।
मार्च तक खपत और आय में और होगी वृद्धि
अभी आबाकरी विभाग फरवरी के आकड़ों को जुटा नहीं पाया है। लेकिन मार्च तक खपत के साथ आय में वृद्धि होने की संभावना है। आबकारी अधिकारी के अनुसार मार्च तक स्टॉक में बचे देशी और विदेशी ब्रांडों के खपत पहले कराने के निर्देश दिए गए हैं।
होली के पूर्व तक पुरानी ही ब्रांड बिकेगी
होली तक सभी पुरानी ब्रांड के देशी और विदेशी शराब के स्टॉक को खपाने की रणनीति बनाई गई है। कई ऐसी ब्रांड भी हैं, जिनकी डिमांड कम है। इसमें अधिकांश ऐसी ब्रांड हैं जो कभी प्रचलन में ही नहीं रही। लेकिन पीने के शौकीन लोग इसे लेने से परहेज करते हैं।
नए साल में नई ब्रांड की फिर मिलेगी शराब
नए वित्तीय वर्ष में रायपुर ही नहीं पूरे प्रदेश में नई कंपनियों के ब्रांड की शराब मिलेंगी। अपनी शराब को बेचने के लिए आधा दर्जन कंपनियों ने आबकारी को आवेदन भी दिए हैं, लेकिन इस बार बढ़े रेट पर शराब मिलेगी
 अभी इसकी खपत में और वृद्धि होगी। बचे हुए स्टॉक को जल्द खत्म करने के निर्देश दिए गए हैं। - बीआर नेताम, प्रभारी उपायुक्त आबकारी विभाग

रायपुर । बिरगांव संतोष नगर में एक दंपत्ति ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा दंपत्ति ने कर्ज और उधारी से परेशान होकर फांसी लगा ली। घटना देर रात करीब 2 बजे के आसपास की बताई जा रही। दंपत्ति नड्डा मुरकू बनाने का काम करता था ।  
मिली जानकारी के अनुसार मोहनलाल(45) ने रात 2 बजे करीब अपनी पत्नी राधा साहू(36) और पुत्र सेवक राम(18) के साथ फांसी लगा ली। फांसी लगाने से दोनों दंपत्ति की मौत हो गई लेकिन बेटे सेवक की रस्सी अचनक टूट गई जिस वजह से उसकी जान बच गई। जिसके बाद सेवक राम ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुट गई है।

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

Timeline