बैंक के कर्मचारी से हुई 15 लाख की लूट का खुलासा, बैंक के कर्मचारी सहित 3 गिरफ्तार
- दुर्ग
- Posted On

panchayattantra24.com,दुर्ग। दुर्ग जिले में इंडियन बैंक के कर्मचारी से हुई 15 लाख की लूट का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इंडियन बैंक का कर्मचारी ही लूट का मास्टर माइंड निकला है. जोमेटो में काम करते समय ही बैंक कर्मचारी से दोस्ती हुई थी. 3 महीने पहले भी एक बुर्जुग व्यक्ति के साथ हुए लूट का खुलासा हुआ है. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर से आरोपियों की पहचान की गई है. पुलिस ने बिहार निवासी दो आरोपी समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक पुरुष और एक महिला आरोपी फरार है. सायबर सेल, थाना मोहन नगर और सिविल लाइन पुलिस ने सयुक्त कार्रवाई की है।