
रायपुर/भोपाल। गुरुवार को मध्यप्रदेश के सिहोर में रूद्राक्ष लेने पहुंचे लगभग 10 लाख लोगों में छत्तीसगढ़ से भी अनेक श्रद्धालु भीड़ में भटक गए हैं। अब तक छत्तीसगढ़ के भिलाई सहित अन्य राज्य से तीन महिलाओं के लापता होने की खबर प्रशासन को मिली है।
दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि भिलाई की लापता महिला या उनके परिजनों से कोई ऐसी सूचना दुर्ग पुलिस को नहीं दी गई है। संभवत: मध्यप्रदेश प्रशासन या सिहोर पुलिस को भिलाई से गए लोगों के परिजनों ने जानकारी दी हो।
बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए आयोजन स्थल पर एक दिन पहले ही श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष बांटना शुरु कर दिया गया था। गुरुवार को यहां करीब 10 लाख से ज्यादा लोग पहुंच चुके हैं और देखते ही देखते कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर बवाल मच गया है। पिछले 14 घंटों से इंदौर भोपाल हाईवे पूरी तरह से जाम पड़ा है। भारी भीड़ के कारण अब तक 3 हजार लोगों के बीमार हो जाने, 2 महिला की मृत्यु और भिलाई छत्तीसगढ़ की एक महिला सहित तीन महिलाओं के लापता हो जाने के समाचार मिले हैं।
KWNS- भोपाल।सीहोर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए उमड़ी भीड़ ने सारी व्यवस्थाओं को तार-तार कर दिया। अब कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने रुद्राक्ष वितरण के कार्यक्रम को रोक दिया है। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में गुरुवार से रुद्राक्ष महोत्सव चल रहा है। इस दौरान रुद्राक्ष का भी वितरण करने का ऐलान किए जाने से लाखों लोग कुबेरेश्वर पहुंच गए।
बुधवार और गुरुवार को रुद्राक्ष का वितरण भी किया गया, मगर भारी भीड़ के चलते व्यवस्थाएं प्रभावित हुई। रुद्राक्ष वितरण के लिए काउंटर भी बनाए गए थे।
इंदौर-भोपाल मार्ग पर तो गुरुवार को घंटों जाम रहा और आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ, परंतु शुक्रवार को स्थितियां वैसी नहीं है। पं प्रदीप मिश्रा ने रुद्राक्ष वितरण का काम रोक दिया है मगर कुबेरेश्वर पहुंचने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी ओर कई श्रद्धालु अपने घरों को भी लौटने लगे हैं।
कुबेरेश्वर पहुंच रही भारी भीड़ के चलते भोपाल का भी जनजीवन प्रभावित हो रहा है और रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड से गुजरने वाले मार्गों पर आवागमन बाधित हो रहा है।
छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है
स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय
कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़
ई मेल - panchayattantra24@gmail.com
मो. : 7000291426