Saturday, 27 July 2024

 
अनूपपुर । जिस समय पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन की स्थिति से जूझ रहा है. ऐसे समय पर मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में करीब 12 हाथियों के दल ने दस्तक दे दी है. यहां उनकी एंट्री छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले की सीमा से होना बताया जा रहा है. हाथियों के अचानक धमक से आप-पास के गांव को भय का माहौल है. इसी बीच पुरगा मझौली गांव में दल ने तीन लोगों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। 
पूरा मामला अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा के पुरगा मझौली गांव का है. यहां सुबह ग्रामीण अपने खेत में काम करने गए थे. जहां करीब 12 हाथियों का दल पहुंच गया. इससे पहले ग्रामीण कुछ समझ पाते दल ने एक घंटे में 3 लोगों को रौंद दिया. जिससे दो महिला और एक पुरुष ने मौके पर दम तोड़ दिया. हाथियों का आतंक यही नहीं रुका, ग्रामीणों के फसलों को भी चौपट करते हुए आगे दूसरे गांव की ओर निकल गए। 
हालांकि घटना की सूचना मिलते ही राजेंद्रग्राम वन विभाग, राजस्व और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. हाथियों के दल को खदेड़ने विभाग जद्दोजहद कर रहा है. लेकिन अचानक हाथियों धमक और तीन ग्रामीणों की मौत से इलाके के लोग दहशत के माहौल में जीने को आमादा है. कोरोना वायरस से लोग वैसे ही दहशत में है और अब हाथी की वजह से ग्रामीणों को दोहरी समस्या झेलनी पड़ रही है। 
बता दें कि यह हाथियों का दल छत्तीसगढ़ में आतंक फैलाने के बाद मध्यप्रदेश पहुंचा हैं. यहां कई लोगों की जान ले चुका हैं. लेकिन वन विभाग इन्हें अपने काबू में आज तक नहीं कर पाई. इन्हें अपने बस में करने के लिए कुमकी हाथियों का सहारा लिया गया, लेकिन वो भी कुछ नहीं कर सकी. अब मध्यप्रदेश में भी हाथियों ने खूनी खेल खेलना शुरु कर दिया है. अब देखना यह होगा कि वन विभाग इन्हें वापस छत्तीसगढ़ भेज पाती या नहीं। 

K. W. N. S. - भोपाल l मार्च, 2020। मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जनता ने पांच साल का मौका दिया था ताकि प्रदेश को सही रास्ते पर लाया जा सके। इसकी नई पहचान बने। मध्य प्रदेश की तुलना बड़े राज्यों में हो। 15 साल बीजेपी को मिले और मुझे 15 महीने मिले। इन 15 महीनों में प्रदेश की जनता गवाह किया है मेरे द्वारा किए गए काम बीजेपी को रास नहीं आए। आप जानते हैं कि जब सरकार बनी तो पहले ही दिन से साजिश शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि आज हमारे 22 विधायकों को कर्नाटक में बंधक बनाने का काम किया गया। करोड़ो रुपये खर्च कर खेल खेला गया। एक महाराज और बीजेपी ने लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की है। प्रदेश के साथ धोखा करने वाले लोभियों और बागियों को जनता माफ नहीं करेगी। कई बार हमने विधानसभा में बहुमत साबित किया है। सीएम कमलनाथ ने कहा, ‘मेरे साथ विश्वासघात किया गया है मध्य प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात किया गया है’। 15 महीनों में हमने किसानों का कर्जा माफ किया। बीजेपी ने हमारी सरकार के साथ साजिश करके किसानों को धोखा दिया है l

 C. M. कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने किया इस्तीफे का ऐलान. कहा- मैं राज्यपाल को इस्तीफा दूंगा

  • मैंने राजनीतिक जीवन में कुछ मूल्यों का पालन किया है और मैं मूल्यों का पालन करते रहेंगे. मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं कि वह कभी सफल नहीं होंगे: कमलनाथ
  • हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार पर आरोप नहीं है. हमने प्रदेश को माफिया मुक्त कराने का प्रयास किया. बीजेपी नहीं चाहती थी कि माफिया खत्म हो: कमलनाथ

  • कई बार हमने विधानसभा में बहुमत साबित किया है. 15 महीनों में हमने किसानों का कर्जा माफ किया. बीजेपी ने हमारी सरकार के साथ साजिश करके किसानों को धोखा दिया है: कमलनाथ

  • आप जानते हैं कि जब सरकार बनी तो पहले ही दिन से साजिश शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि आज हमारे 22 विधायकों को कर्नाटक में बंधक बनाने का काम किया गया. करोड़ो रुपये खर्च कर खेल खेला गया. एक महाराज और बीजेपी ने लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की है. प्रदेश के साथ धोखा करने वाले लोभियों और बागियों को जनता माफ नहीं करेगी: कमलनाथ

  • मैं चाहता था कि कांग्रेस को लहर मिले और लहर कांग्रेस में आए. हमने अपनी बहुमत साबित की. बीजेपी यह विश्वासघात मेरे साथ नहीं, मध्यप्रदेश की जनता के साथ की: सीएम कमलनाथ

  • भाजपा ने लोकतांत्रिक की हत्या की. प्रदेश की जनता के साथ धोखा करने वाले जनता और प्रदेश के लोग कभी माफ नहीं करेगी: कमलनाथ
  • बीजेपी निरंतर साजिश करते रहे और 25 दिसंबर को मंत्री बनने के बाद से बीजेपी लगातार षणयंत्र रचती रही l              कमलनाथ

K. W. N. S. - रायपुर l मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी संग्राम की आंच छत्तीसगढ़ की राजनीति पर भी पड़ रही है. प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने पूरे मामले को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी ज्वाइनिंग के बाद से ही मध्यप्रदेश के राजनीतिक गलियारों में भूचाल मच गया है. रविवार को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मध्य प्रदेश के रीवा और सतना के दौरे पर गए हुए हैं. वहां वे धार्मिक आयोजनों में शामिल होंगे. इसके बाद वे रविवार की देर शाम तक रायपुर लौटेंगे l

मध्यप्रदेश के लिए रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा. सीएम भूपेश ने मीडिया से चर्चा में कहा- बीजेपी ने अपने स्वार्थ के चलते मध्यप्रदेश में अराजकता का माहौल बनाया है. उन्होंने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग की जा रही है. विधायकों का अपहरण किया गया है. प्रजातंत्र की संवैधानिक व्यवस्था तार-तार हो चुकी है. बीजेपी ने जो कृत्य किया है, वह बेहद निंदनीय है. जो धुंध एमपी की राजनीति पर छाई है जल्द छंट जाएगी. कमलनाथ सरकार बहुमत साबित करके फिर से अपनी सरकार बनाएगी l

  • RO No 12784/188 "
  • RO No 12784/188 "
  • RO No 12822/145 "

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

Timeline