बीएसपी प्लांट में लेडर खाली करते वक्त हुए धमाके में पांच कर्मचारी गंभीर, प्रबंधन पर FIR दर्ज,
- दुर्ग
- Posted On

panchayattantra24.com,दुर्ग। बीएसपी प्लांट में लेडर खाली करते वक्त हुए धमाके में पांच कर्मचारी गंभीर हो गए थे, जिसके बाद प्लांट कर्मचारियों के द्वारा सुरक्षा को लेकर जमकर हंगमा किया था। अब इस मामले में पीड़ित कर्मचारी की शिकायत पर बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ धारा 337, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, 8 नवम्बर को बीएसपी प्लांट में ब्लास्ट हो गया था। इस घटना में पांच कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इधर पीड़ित के परिजन और प्लांट के अन्य कर्मचारी प्रबंधन के ऊपर लापरवाही और कर्मियों को पर्याप्त सुरक्षा नहीं देने का आरोप लगाये थे। पीड़ितों की शिकायत के बाद इस मामले में थाना भिलाई भट्टी पुलिस ने बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। साथ ही दुर्ग पुलिस के द्वारा बीएसपी के साइड इंचार्ज, ठेकेदार यादव ब्रदर्स, ठेकेदार के सुपरवाइजर, सेफ्टी इंचार्ज पर भी अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।