महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में बीजेपी को झटका, बिहार-बंगाल में भी RJD-TMC आगे
- दिल्ली
- Posted On

K.W.N.S.-नई दिल्ली। कोल्हापुर में 12वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव को 9225 वोटों की लीड है. 12वें राउंड में जयश्री जाधव को 3 हजार 946 और भाजपा प्रत्याशी सत्यजीत कदम को 2 हजार 908 वोट मिले हैं. पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा समेत अन्य प्रत्याशियों 25 हजार 112 वोटों से आगे हैं. बालीगंज विधानसभा सीट पर बाबुल सुप्रियो लीड बनाए हुए हैं. 9वें राउंड की काउंटिंग के बाद बाबुल सुप्रियो 8917 वोटों से आगे चल रहे हैं. बाबुल सुप्रियो को 26 हजार 085, सीपीआईएम प्रत्याशी को 17 हजार 168, कांग्रेस प्रत्याशी को 3782 और भाजपा प्रत्याशी को 3336 वोट मिले हैं।
पांचवे राउंड में भी अमर पासवान आगे चल रहे हैं. आरजेजी इस राउंड में 2832 वोटों से आगे चल रही है. आरजेडी को 12431 वोट जबकि बीजेपी की बेबी कुमारी को यहां 9599 वोट मिले हैं. वीआईपी की गीता कुमारी लगातार पिछड़ती जा रही हैं उन्हें पांचवे राउंड में 4027 वोट मिले हैं. यहां 25 राउंड की गिनती होनी है. देश की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की काउटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में बंगाल में एक लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है. यहां की आसनसोल लोकसभा सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी के उम्मीदवार हैं. जबकि बाबुल सुप्रियो यहां की बालीगंज विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. इनके अलावा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और बिहार की एक-एक विधानसभा सीट के नतीजे भी आज आ रहे हैं. इन सीटों पर 12 अप्रैल को मतदान हुआ था।