शादी कोई टैलेंट नहीं मजबूरी होती है- करण जौहर
- एंटरटेनमेंट
- Posted On
नई दिल्ली। मल्टीस्टारर फिल्म 'जुग जुग जियो' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्ममेकर करण जौहर स्टार्स कियारा आडवाणी, वरुण धवन, नीतू कपूर, मनीष पॉल के साथ पहुंचे थे। इस दौरान शादी से जुड़े कई सवाल किए जा रहे हैं। इन सवालों के निशाने पर पहले एक्ट्रेस कियारा आडवाणी थीं। एक्ट्रेस से उनके और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के बारे में पूछा गया। इस पर एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब दिया। शादी के इन सवालों के घेरे में करण जौहर भी कूद गए और उन्होंने वेडिंग प्लान्स को लेकर हैरान करने वाला जवाब दे डाला। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने ये वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है। करण जौहर की बातों को सुनकर लोग उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं।
शादी के सवालों पर करण जौहर बोले- 'मैं 50 का होने जा रहा हूं। आपको क्या लगता है, मैं शादी के काबिल नहीं हूं? भइया हम भी शादी कर सकते हैं।' जब मीडियापर्सन ने कहा- आप मल्टीटैलेंटेड हैं सर। इस पर करण बोले- 'शादी कोई टैलेंट नहीं मजबूरी होती है।
इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स करण जौहर से तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'अब आप शादी कैसे कर सकते हैं?' तो वहीं अन्य एक ने लिखा, 'शादी करनी थी तो बच्चे गोद क्यों लिए? तो वहीं कुछ लोग करण के इस जवाब से काफी खुश भी नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि शादी जो करता है वो भी पछताता ही है।
जब कियारा आडवाणी से शादी को लेकर पूछा गया कि आप सेटल कब हो रही हैं? तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'बिना शादी किए भी मैं वेल सेटल हो सकती हूं, हैं ना? मैं वेल सेटल्ड हूं, मैं काम कर रही हूं, कमा रही हूं, खुश हूं।' बता दें, कियारा और सिद्धार्थ के रिलेशनशिप में होने की खबरें चल रही हैं और ऐसे में दोनों स्टार्स से अक्सर ये सवाल किए जाते हैं। फिलहाल, दोनों ही इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।