आलिया भट्ट ने रिलीज किया ब्रह्मास्त्र का पहला ट्रेलर, लोग बोले- एवरेज ही तो है
- एंटरटेनमेंट
- Posted On



नई दिल्ली। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का पहला ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। आलिया भट्ट ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया है। वीडियो में VFX का जबरदस्त इस्तेमाल और स्टार्स के लार्जर दैन लाइफ लुक दिखाए गए हैं। इसके अलावा कहानी के बारे में भी काफी अंदाजा इस ट्रेलर से मिल रहा है।
आलिया भट्ट ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'हमारे दिल का एक टुकड़ा - ब्रह्मास्त्र। मिलते हैं 9 सितंबर को।' ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह इस दुनिया में मौजूद कई सारे अस्त्रों की अपनी शक्ति और खासियतें हैं, लेकिन इस सारे अस्त्रों का देवता है ब्रह्मास्त्र जिसकी तलाश और हिफाजत करने की जिम्मेदारी रणबीर कपूर को मिलेगी।
रणबीर कपूर जो कि आलिया भट्ट के साथ प्यार मे हैं, उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं है कि वह क्या हैं? हालांकि वह इतना जरूर जानते हैं कि वह आग से जलते नहीं हैं। इस सवाल का जवाब जानने की तलाश में निकले रणबीर कपूर को ऐसी तमाम बातें पता चलती हैं जिसके बाद वह अच्छाई की बुराई के साथ जंग का हिस्सा बन जाते हैं।
'ब्रह्मास्त्र' का पहला ट्रेलर देखने के बाद पब्लिक का रिस्पॉन्स कैसा रहा है ये जानने के लिए आपको इस ट्रेलर पर आए कमेंट्स पढ़ने चाहिए। ज्यादातर लोगों ने इस ट्रेलर को VFX की ओवरडोज या एवरेज ट्रेलर बताया है। हालांकि कई लोगों को ट्रेलर पसंद भी आया है, लेकिन ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है जिन्हें इस ट्रेलर में कुछ खास नहीं मिला।