बस 1 दिन बाद लॉन्च होगी Hyundai की ये गाड़ी, Maruti और Tata मुश्किल में
- दिल्ली
- Posted On
नई दिल्ली। नई हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट 16 जून को लॉन्च होने जा रही है। कंपनी की ये मिड-साइज SUV डीलर्स के पास पहुंचने लगी है। न्यू वेन्यू बेहद से लग्जरी और कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस होगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। कस्टमर्स कंपनी की ऑथराइज्ड डीलरशिप पर जाकर इस SUV को बुक कर सकते हैं। इसके लिए 21 हजार रुपए का टोकन अमाउंट देना होगा।
2022 हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट में नया डैशबोर्ड दिया है। इसमें नया मैटेरियल ऑप्शन भी दिखाई दे रहा है। SUV में 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बोस साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और एम्बिएंट लाइटिंग भी मिलेगी।
इसके फीचर्स में 360 डिग्री कैमरा, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिक सन-रूफ भी शामिल हैं। सेफ्टी के लिए हाई स्पीड अलर्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, EBD, ESC के साथ 6 एयरबैग मिलेंगे।
इस कार को 5 वैरिएंट के साथ मल्टीपल इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। इसे 7 कलर्स में लॉन्च किया जाएगा। इसमें पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर, फैंटम ब्लैक, डेनिम ब्लू, टाइटन ग्रे, फेयरी रेड) के साथ एक डुअल-टोन कलर ब्लैक रूफ+फेयरी रेड शामिल है। नई हुंडई वेन्यू में ग्राहकों को बेहतर कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलेंगे। वे अपने घर से ही कार के कई फीचर्स को कंट्रोल कर पाएंगे। कस्टमर्स एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट के साथ होम टू कार (H2C) की मदद से गाड़ी का स्टेटस पता कर सकेंगे। खास बात है कि इन फीचर्स को हिंदी और अंग्रेजी दोनों वॉइस में कंट्रोल कर पाएंगे।
2022 हुंडई वेन्यू में ड्राइविंग को बेहतर और आसान बनाने के लिए नॉर्मल, ईको और स्पोर्ट्स मोड भी मिलेंगे। इस SUV में बैक सीट पैसेंजर्स की एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए 2 स्टेप रियर रिक्लाइनिंग सीट दी गई है। इस फंक्शन वाली ये अपने सेगमेंट की पहली कार भी बन गई है। इतना ही नहीं, सफर को और भी ज्यादा मजेदार बनाने के लिए इसमें कई सुखदायक (acoustic) साउंड मिलेंगे। इसमें नेचर साउंड भी शामिल किया गया है।
कंपनी इसे 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की संभवित कीमत पर लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि यह हुंडई का यह नया मॉडल लॉन्चिंग के अपने सेगमेंट की Maruti Suzuki Brezza, Toyota Urban Cruiser, Kia Sonet, XUV 300 और Creta को कड़ी टक्कर देगी।