आकाश चोपड़ा ने बताया, आयरलैंड दौरे पर राहुल त्रिपाठी को क्यों नहीं मिलेगा डेब्यू का मौका
- खेल
- Posted On
नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के साथ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया 26 और 28 जून को आयरलैंड दौरे पर दो टी20 मैच खेलेगी। कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिए जाने के बाद हार्दिक पांड्या इस दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को टीम में चुना गया है। वहीं, राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। राहुल ने आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 158.24 के स्ट्राइक रेट से 14 पारियों में 413 रन बनाए। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आयरलैंड दौरे पर राहुल को डेब्यू करने का मौका मिलता है या नहीं। हालांकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अब कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को ऐसा नहीं लगता। चोपड़ा का मानना है कि राहुल को आयरलैंड दौरे पर शायद ही डेब्यू करने का मौका मिले।
आकाश चोपड़ा ने स्टार स्पोर्ट्स पर आपनी बात रखते हुए कहा, 'नहीं, ऐसा नहीं हो रहा है। माफ करना। पहले से 9 बल्लेबाज हैं, दीपक हुड्डा को मिला नहीं मौका। वेंकटेश अय्यर को भी मौका नहीं मिला है। मुझे नहीं लगता कि संजू सैमसन को भी मौका मिलेगा। अगर हम ऑर्डर पर एक नजर डालें तो पहले उन लोगों को मौका देने की जरूरत है जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में हैं। वे अपने मौके के लायक हैं। ऐसे में राहुल त्रिपाठी केवल बैंच पर ही नजर आ सकते हैं, प्लेइंग XI में शायद नहीं।'
आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई।