स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के भतीजे को हुआ कोरोना
- सरगुजा
- Posted On
K.W.N.S.-सरगुजा। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बाद उनके भतीजे और सरगुजा जिला पंचायत के उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। आदित्येश्वर ने सोशल मीडिया के जरिए खुद के पॉजिटिव मिलने की सूचना दी। उन्होंने लिखा, 'बड़े दाऊ श्री टीएस सिंहदेव जी के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मैंने अपनी कोविड की जांच करवाई, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी मेरा स्वास्थ्य ठीक है और चिकित्सीय परामर्श अनुसार होम आइसोलेशन में हूं।' बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कल 98 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी, वहीं 42 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।