लाल सिंह चड्ढा फिल्म की 5 दिनों में 50 करोड़ भी नहीं हुई कमाई
- दिल्ली
- Posted On
नई दिल्ली। आमिर खान और करीना कपूर स्टारर लाल सिंह चड्ढा की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस औसत से नीचे है। फिल्म को मिलाजुला रिसपॉन्स मिलने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की रिपोर्ट मेकर्स की परेशानी बढ़ाए हुए है। क्योंकि रिलीज के 5 दिनों में ये फिल्म देशभर में 50 करोड़ का आंकड़ा छूने में भी नाकाम रही है। अक्षय कुमार की रक्षा बंधन के साथ रिलीज़ ये फिल्म 15 अगस्त के एक्सटेंडेड वीकेंड में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है।
इसमें कोई दो राय नहीं कि बॉलीवुड फैन्स में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज को लेकर खूब बज था। लेकिन ये फिल्म दर्शकों को निराश करेगी इसकी भी उम्मीद नहीं थी। फिल्म को कम फुटफॉल मिलने के पीछे खराब वर्ड ऑफ माउथ वजह मान लें या फिर अक्षय कुमार की रक्षाबंधन से क्लैश, दोनों ही वजहें इसके खराब प्रदर्शन का कारण हो सकते हैं। आपको बता दें एक्सटेंडेड वीकेंड के बावजूद भी फिल्म का कलेक्शन ग्राम हाफ सेंचुरी तक भी नहीं पहुंच पाया है।
5 दिन में कमाए इतने करोड़
ओवरसीज में चाहे लाल सिंह चड़्ढा को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है लेकिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म निराश कर रही है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म भारत में अबतक केवल 46 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। इस तरह से फिल्म हाफ सेंचुरी का आंकड़ा पार करने में भी कमायाब नहीं हो पाई है। बता दें, रिलीज के पहले सोमवार को फिल्म ने महज 8 करोड़ रुपये की कमाई ही की।
बायकॉट है वजह
फिल्म को बायकॉट ट्रेंड से भारी नुकसान हुआ है, इसके अंदेशा खराब ओपनिंग डे कलेक्शन से ही लगया जा सकता है। बीते कुछ समय से बॉलीवुड फिल्मों को लगातार बायकॉट किया जा रहा है। इस बायकॉट मुहिम को फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के जरिए खूब ट्रोल किया जा रहा है। फिल्म के एक्टर्स- आमिर खान और करीना कपूर खान से जुड़े कई ऐसे मुद्दे हैं, जिसका हवाला देकर विरोध किया जा रहा है।
हालांकि, फिल्म रिलीज से ठीक पहले आमिर खान ने माफी मांगते हुए लोगों से फिल्म देखने की अपील भी की थी। इसके अलावा फिल्म पर लेकर कॉपी-पेस्ट और धार्मिक भावनाएं आहत करने जैसे कई आरोप लगे हैं। ये निगेटिव रिव्यू फिल्म के कलेक्शन को प्रभावित कर रहा है।