मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे महंगाई पर हल्ला बोल रैली में, कहा- देश में महंगाई और बेरोजगारी से लोग त्रस्त
- राष्ट्रीय
- Posted On
नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में आज कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ जोरदार हल्ला बोल है। इसको लेकर देशभर से कार्यकर्ता पहुंच चुके हैं। वहीं पश्चिम बंगाल से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अलग तरह से महंगाई के खिलाफ विरोध किया है। कार्यकर्ताओं ने सब्जियों की माला पहनकर दिखाई दिए।
छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी महंगाई पर हल्ला बोल रैली में शिरकत करने पहुंचे है। मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल जी के नेतृ्त्व में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ जो हल्ला बोल का आयोजन हुआ है, देशभर से लोग आए हैं। देश में महंगाई और बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं। मुझे लगता है कि भारत सरकार इसे संज्ञान में लेगी और लोगों को महंगाई से राहत देगी।