घर से ट्रेनिंग के लिए पैदल ही जाता था ये प्लेयर, अब दुनिया में बजा दिया भारत का डंका
- सरगुजा
- Posted On
घर से ट्रेनिंग के लिए पैदल ही जाता था ये प्लेयर, अब दुनिया में बजा दिया भारत का डंका
स्पोर्ट्स डेस्क. भारत के स्टार शटलर किदाम्बी श्रीकांत दुनिया के नंबर 1 बैडमिंटन प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने ये कामयाबी गुरूवार को जारी ताजा वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में हासिल की। वे इस मुकाम पर पहुंचने वाले भारत के पहले पुरुष शटलर हैं। किदाम्बी की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो वे आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं और बचपन में बैडमिंटन नहीं खेलना चाहते थे। पिता के कहने पर सीखा बैडमिंटन...
श्रीकांत का जन्म 7 फरवरी 1993 को गुंटूर (आंध्रप्रदेश) में हुआ। उनके पिता का नाम केवीएस कृष्णा है, वहीं मां का नाम राधा है जो कि हाउसवाइफ रही हैं। उनके बड़े भाई भी बैडमिंटन प्लेयर रहे हैं। साल 2008 में उनका परिवार हैदराबाद शिफ्ट हो गया था।
- टीनेज के दौरान श्रीकांत भी अपनी करियर को लेकर सीरियस नहीं थे। उन्हें नहीं पता था कि भविष्य में क्या करना है? इसी बात को लेकर उनके पिता काफी परेशान रहते थे।
- श्रीकांत को फोकस्ड ना देख उनके पिता ने बड़े बेटे की तरह ही उन्हें भी बैडमिंटन सीखने के लिए भेज दिया। इसके बाद श्रीकांत ने गोपीचंद अकादमी ज्वाइन कर ली।