कलेक्टर और डीआईजी ने किया राज्यपाल अनुसुईया उइके का आत्मीय स्वागत
- छत्तीसगढ़
- Posted On

K.W.N.S.-कोण्डागांव। राज्यपाल अनुसुईया उइके अपने बस्तर प्रवास के दौरान आज कोण्डागांव पहुंची। जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी, डीआईजी बालाजी राव सहित जनप्रतिनिधियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। राज्यपाल से मिला कुडुक समाज का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल अनुसुईया उइके के बस्तर संभाग प्रवास के दौरान आज चित्रकोट में कुडुक समाज के जिला अध्यक्ष हरिराम के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि कुडुक जाति वर्षों से इस अंचल में निवासरत है और उनकी सामाजिक स्थिति की जानकारी भी दी। सदस्यों ने राज्यपाल से सहानुभूतिपूर्वक विचार कर समुदाय को पिछड़ा वर्ग में शामिल कराने हेतु यथोचित कार्यवाही का आग्रह भी किया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित थे।