भाजपा निगम में अपनी सत्ता बरकरार रखने, मंत्री और मुख्यमंत्री तक गली-मुहल्लों में कर रहे सभाएं
- दिल्ली
- Posted On
K.W.N.S.-दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव में इस बार जैसा नजारा है वैसा शायद पहले कभी नहीं रहा। निगम में अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए भाजपा ने इतनी ताकत कभी नहीं लगाई थी। पार्षद उम्मीदवारों का प्रचार करने और उनकी तरफ से वोट मांगने के लिए भाजपा के मंत्री और मुख्यमंत्री तक गली-मुहल्लों में सभाएं कर रहे हैं। आप अपने काम के आधार पर निगम की सत्ता में सेंध लगाना चाहती है जबकि भाजपा उस पर आरोपों की बौछार करके अपना कब्जा बरकरार रखना चाह रही है। प्रचार अब तेजी से अंतिम दौर की ओर है। बस आज और कल का ही दिन बचा है। ऐसे में कोई पार्टी कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रही। प्रचार के अंतिम दौर में भाजपा का अभियान आक्रामक हो चला है।
मास्टर प्लान 2041 पर होगा काम: पुरी
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को रिहायशी इलाकों के कायाकल्प का खाका पेश किया। उन्होंने कहा कि एमसीडी की सत्ता हासिल होने पर दिल्ली के गरीबों, किसानों और मध्यम वर्ग को बेहतर आवासीय सुविधा देने के लिए भाजपा मास्टर प्लान 2041 लाएगी। इसमें फ्लोर एरिया रेश्यो (एफएआर) दो गुना होगा। आवास के साथ पार्किंग सुविधा भी बेहतर होगी। लैंड पूलिंग पॉलिसी, प्रधानमंत्री उदय समेत जहां झुग्गी वहीं मकान योजना से हर दिल्लीवासी को आवास मुहैया कराया जाएगा। लैंड पूलिंग की समस्या खत्म खत्म करने के लिए भाजपा संसद में जल्द ही विधेयक भी लाएगी। पुरी ने बताया कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने ईडब्ल्यूएस के करीब तीन हजार फ्लैट लोगों को दिए। इसी तरह के फ्लैट जेलरवाला बाग में बनेंगे। अनधिकृत कालोनियों को भी अधिकृत किया जाएगा। मोदी सरकार गरीब एवं मध्यम वर्ग की आवास की समस्याओं का समाधान करने के लिए कटिबद्ध है। केंद्र सरकार ने तय किया है कि दिल्ली में झुग्गियों में रहने वाले लोगों को मकान दिया जाएगा। पुरी ने बताया कि 1970-80 के दशक के दौरान डीडीए और ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के फ्लैट छोटे थे। पार्किंग का भी उचित इंतजाम नहीं था। परिवार बढ़ने से अब लोगों का पार्किंग व कमरे की परेशानी हो रही है, इसीलिए मास्टर प्लान 2041 से मध्यम वर्ग को राहत दिलाई जाएगी। एमसीडी चुनाव जीतने पर भाजपा पुनर्विकास की नई परिभाषा लिखेगी।
केजरीवाल ने कहा- काम रोकने नहीं, करने वालों को चुनेगी दिल्ली:
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मलकागंज में पहला रोड शो निकाला। उन्होंने भाजपा को घेरते हुए कहा कि जनता काम रोकने वालों की जगह काम करने वालों को चुनेगी। केजरीवाल ने कहा, बीते सात सालों में भाजपा व केंद्र सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक, सीसीटीवी प्रोजेक्ट व योगशाला समेत दिल्ली सरकार के कई कामाे को रोका है। 15 साल निगम में राज करने के बाद भी भाजपा के पास गिनाने के लिए एक भी काम नहीं है, जबकि दिल्ली सरकार ने वह सभी काम कर दिखाए हैं, जिनका वादा किया था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मलकागंज में पहला रोड शो निकाला। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में चारों तरफ कूड़ा देखकर मेरा दिल रो पड़ता है। एमसीडी भाजपा के पास होने से वह मुख्यमंत्री होकर भी कुछ नहीं कर सकते। दिल्ली की जनता ने आप को स्कूल-अस्पताल, बिजली-पानी की जिम्मेदारी दी, यह सब ठीक कर दिया, जबकि भाजपा को जनता ने एक ही काम सफाई करने का सौंपा था, लेकिन 15 साल में वे दिल्ली को साफ नहीं कर पाए। यही वजह है कि आज प्रचार के लिए भाजपा को 17 केंद्रीय मंत्री और सात मुख्यमंत्री उतारने पड़े हैं। ये काम करते तो ऐसा नहीं होता। दिल्ली सरकार व एमसीडी की सड़कों-नालों को लेकर बड़ा संशय रहता था, लेकिन अब एमसीडी में भी आप सरकार होगी तो सरकार, विधायक और पार्षद मिलकर काम करेंगे। जबकि भाजपा का पार्षद चुनने पर वह पांच साल फिर कुछ नहीं करेंगे।
दिल्ली को प्रदूषण और कचरा मुक्त करेगी कांग्रेस:
राजधानी को प्रदूषण, कचरा और महामारी मुक्त बनाने के वादों के साथ कांग्रेस ने बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। साथ ही मेरी चमकती दिल्ली बनाने का दावा किया। घोषणा पत्र में शिक्षा, पानी, हाउस टैक्स, स्वास्थ्य सहायता योजना और निगम अस्पतालों को सुपर स्पेशियलिटी में तब्दील करने सहित 18 अहम बिंदुओं को शामिल किया गया है। प्रदेश कार्यालय में घोषणा पत्र जारी करने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार, प्रदेश प्रभारी डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत सहित पार्टी के अन्य नेता भी पर मौजूद थे। प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली की जनता शीला दीक्षित के शासनकाल को याद कर रही है। कांग्रेस ने दोबारा मेरी चमकती दिल्ली बनाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वायु, जल और ध्वनि प्रदूषण के साथ साथ राजनीतिक और सांप्रदायिक प्रदूषण को भी खत्म करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि निगम में बीते 15 साल से काबिज भाजपा और प्रदेश की केजरीवाल सरकार ने 8 वर्षों के शासनकाल में दिल्ली के विकास को ध्वस्त कर प्रदूषित और कूड़े के पहाड़ों के लिए यादगार बना दिया है। पिछला हाउस टैक्स माफ अगला हाफ, गांव के अलावा 32 गज से कम क्षेत्र के फ्लैट का पूर्ण माफ करने की नीति कांग्रेस लागू करेगी। कमजोर वर्ग के घरों में मुफ्त आरओ देंगे, इससे सालाना 10 हजार रुपये की राहत मिलेगी।
भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं : श्रीनेत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि करोड़ो देशवासियों का दिल्ली में नौकरी का सपना होता है। लेकिन अब दिल्ली की हालत को देखकर बेहद दुख होता है। 15 वर्षों के भाजपा के शासन में 15 मेयर होने के बावजूद पार्टी के पास निगम चुनाव में कोई चेहरा नहीं है। भाजपा निगम का चुनाव भी प्रधानमंत्री के चेहरे पर लड़ रही है। सुप्रिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र दिल्लीवासियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए पेश किया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा दूषित पानी की आपूर्ति के कारण हर व्यक्ति को करीब 10000 रुपये का सालाना नुकसान होता है। दिहाड़ीदारों और घरों में काम करने वालों के बच्चों को डे-बोर्डिंग की सुविधा दी जाएगी। यहां बच्चों को पूरे दिन रहने की सुविधा, सुरक्षा के साथ-साथ खाने और पढ़ने की सुविधा देकर उज्जवल भविष्य बनाने का कांग्रेस अपना संकल्प पूरा करेगी। इधर, निगम अभियान समिति के चेयरमैन एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि नगर निगम चुनाव में निगम की मौलिक जिम्मेदारी निभाने की पार्टियां बात नहीं कर रही है। कांग्रेस दिल्ली के नागरिकों से जुड़ी समस्याओं, व्यवस्थाओं और सुविधाओं से जुड़े सवालों के साथ जनता के समक्ष अपनी बात रख रही है। भाजपा ने विजय संकल्प रोड शो में आप को घेरा: भाजपा ने एमसीडी चुनाव प्रचार में बुधवार को अपने वरिष्ठ नेताओं को विजय संकल्प रोड शो में उतारा। इसके अलावा लगभग 100 छोटी-बड़ी जनसभाएं आयोजित कीं। भाजपा ने व्यापारियों, अनुसूचित व पूर्वांचल समाज के लोगों से संवाद किया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने केजरीवाल पर आरोपों की झड़ी लगाई। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार से केजरीवाल सरकार को यमुना को शुद्ध करने के लिए अरबों रुपये देने के बावजूद पहले से ज्यादा नदी मैली हो गई है, क्योंकि केजरीवाल सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए। केंद्र सरकार से मिले पैसों का किसी को नहीं पता। केंद्र सरकार ने दिल्ली में कई सड़कें बनवाईं। दिल्लीवाले जानते हैं कि भाजपा विकास की प्रतीक है और वह भाजपा को ही एमसीडी में चुनेंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंडोली में विजय संकल्प रोड शो के दौरान कहा कि केजरीवाल दूसरे राज्यों में जाकर कई तरह की बातें करते हैं, लेकिन आज पूरी दिल्ली पूछ रही है कि वे अपने कार्यकाल में किए गए दो काम गिनवा दें। प्रचार आधारित सरकार चलाने वाले केजरीवाल ने दिल्ली को लूटने का काम किया है और एमसीडी को फंड नहीं देकर आर्थिक रूप से पंगु बनाने की कोशिश की। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि आठ सालों से केजरीवाल झुग्गीवासियों के साथ छलावा करते आए हैं, लेकिन जहां झुग्गी वहां मकान योजना के तहत प्रधानमंत्री ने झुग्गीवासियों के सपने को पूरा किया है। वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छावला-ककरौला में रोड शो किया।