टीम इंडिया की हार के बाद,सहवाग ने टीम के प्रदर्शन पर उठाये सवाल...
- खेल
- Posted On
K.W.N.S.- बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में भी भारतीय क्रिकेट टीम की हार के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने टीम इंडिया के लगातार गिरते प्रदर्शन पर सवाल उठाये हैं। भारतीय टीम पहले एशिया कप उसके बाद टी20 विश्वकप के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश में भी नाकाम रही। इससे अब रोहित शर्मा की कप्तानी और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की कोचिंग पर भी सवाल उठने लगे हैं। यह भी मांग की जा रही है कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टी20 टीम की कप्तानी देने के साथ ही द्रविड़ पर काम के बोझ को भी कम करना होगा।
पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि बीसीसीआई लगातार असफलता को लेकर रोहित और द्रविड़ से सवाल भी कर सकता है। सहवाग ने सोशल मीडिया पर लिखा क्रिप्टोस से भी अधिक तेजी से हमारा प्रदर्शन नीचे आ रहा है। इसलिए अब हमें इस बारे में विचार की जरुरत है हालांकि दूसरे एकदिवसीय के बाद कोच द्रविड़ ने कहा कि सीरीज में हमारे पास स्थिर टीम नहीं थी। हमार कई खिलाड़ी चोटिल थे। ऐसे में किसी नए खिलाड़ी के लिए आकर अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं रहता।
वहीं टी20 विश्व कप की बात करें तो सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और लोकेश राहुल अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे। सेमीफाइनल में टीम को इंग्लैंड से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। कोहली और सूर्यकुमार यादव ही अच्छा प्रदर्शन कर सके। गेंदबाजी में स्पिनर नाकाम रहे। भारतीय टीम ने साल 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। ऐसे में अब भारतीय टीम प्रबंधन और बोर्ड पर भारी दबाव है।