हेल्थ एजुकेशन के क्षेत्र में सरगुजा को मिली एक और बड़ी सौगात
- सरगुजा
- Posted On
K.W.N.S.- सरगुजा। हेल्थ एजुकेशन में अब सरगुजा समृद्ध बन रहा है. सरगुजा को एक और बड़ी सौगात मिली है. राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर को 150 सीटों के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति केंद्र सरकार से मिल गई है. केंद्र ने सैद्धांतिक स्वीकृति देने के साथ ही सुविधाओं में विस्तार के लिए 82 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी दी है. केंद्र और राज्य के बीच एमओयू के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी. सीट बढ़ाये जाने से इसका लाभ क्षेत्र के एमबीबीएस छात्र छात्राओं को होगा।
इस कॉलेज की स्थापना 100 सीटों के साथ वर्ष 2016 में की गई थी. इसकी मान्यता को बरकरार रखने के लिए शासन व कॉलेज प्रबंधन प्रयासरत रहा. कॉलेज को मान्यता मिलने के बाद प्रथम प्रवेशित बैच अपनी यूजी की पढ़ाई और इंटर्नशिप करने के बाद निकल चुका है. कॉलेज प्रबंधन ने 15 विषयों में पीजी की पढ़ाई के लिए भी मान्यता हासिल की है. इन सभी प्रयासों के बीच मेडिकल कॉलेज के सीट में बढ़ोत्तरी को लेकर भी लगातार प्रयास होते रहे।
मेंडिकल कालेज के डीन डॉ.आर मूर्ति ने इस सबंध में बताया " मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री के मागर्दर्शन में लगातार प्रयास किए जा रहे है. दिल्ली में एनएमसी के समक्ष किए गए प्रेजेंटेशन के बाद उन्होंने सहानुभूतिपूर्वक विचार किया और हमें 150 सीटों की सैद्धांतिक सहमति मिली है. जल्द ही केंद्र और राज्य के बीच एमओयू की प्रक्रिया होगी. सीटों की संख्या में वृद्धि होने से इसका लाभ क्षेत्र के छात्र छात्राओं को होगा।