आपके सारे दुख करेंगे दूर, रोटी के ये चमत्कारी उपाय
- धर्म आध्यात्म
- Posted On
K.W.N.S-ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों का बेहद खास महत्व है, इनकी चील बदलने से जातक के जीवन में असर देखने को मिलता है. उनके जीवन में कभी दुख तो कभी सुख का साया मंडराता रहता है. वहीं ग्रह-नक्षत्रों को शांत करने के लिए भी कई उपाय भी बताएं गए हैं, जो बेहद फलदायी साबित होते हैं. जिसमें से एकज रोटी के कुछ उपायों के बारे में भी बताया गया है, जिसे करने से आपके जीवन में अगर कोई बाधा, कोई समस्या, इसके अलावा अगर आपकी आर्थिक स्थिति सही नहीं रहती है. तो ये लेख आपके लिए ही है, आज हम आपको अपने इस लेख में रोटी के ही कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिसे करने से आपकी कुंडली के ग्रह-नक्षत्र शांत हो जाएंगे और घर की सुख-शांति भी बनी रहेगी।
रोटी के ये चमत्कारी उपाय, आपके सारे दुख करेंगे दूर 1. पितृ दोष और गृह कलेश को दूर करने के करें ये उपाय ज्योतिष शास्त्र में अगर किसी जातक की कुंडली में पितृ दोष है, तो अमावस्या के दिन चावल की खीर बनाएं और उस खीर को रोटी के ऊपर रखकर कौएं को खिलाएं. इससे पितृ दोष से आपको मुक्ति मिल जाएगी. वहीं अगर आपके घर में हमेशा कलह-कलेश की स्थिति बनी रहती है, खाना बनाने के समय पहली रोटी कुत्ते को खिलाएं. इससे घर में शांति बनी रहेगी।
2.आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए करें ये उपाय अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो रोटी में चीनी डालकर चीटियों को खिला दें. इससे मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं और आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल जाएगा. अगर आप चाहते हैं, आपके घर की सुख-समृद्धि बनी रहे, खाने की पहले रोटी गौ माता को जरूर खिलाएं. 3.ग्रह दोषों से पाना चाहते हैं छुटकारा अगर आप अपनी कुंडली में ग्रह- दोषों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो तीन तरह की दाल जैसे कि अरहर, मसूर और उड़द की दाल रोटी में रखें और गौ माता को खिलाएं. इससे आपको असर देखने को मिल जाएगा. 4.नौकरी और कारोबार में तरक्की पाना चाहते हैं अगर आप नौकरी और कारोबार में तरक्की पाना चाहते हैं, तो मछलियों को रोटी के टुकड़े जरूर खिलाएं।