पिता के कहने पर नहीं की सलमान ने वो फिल्म जिसने शाहरुख को बना दिया बॉलीवुड का 'बाजीगर'
- एंटरटेनमेंट
- Posted On
K.W.N.S.-मुंबई। शाहरुख खान को बॉलीवुड के सबसे सक्सेसफुल एक्टर्स में से एक माना जाता है. एक्टर की प्रशंसा इसलिए भी की जाती है कि बिना किसी फैमिली बैकग्राउंड के शाहरुख खान ने इंडस्ट्री में ना सिर्फ अपनी पहचान बनाई बल्कि उन्होंने दुनियाभर में अच्छी-खासी पॉपुलैरिटी हासिल की. कहीं ना कहीं इसकी नींव रखी गई जब वे डर और बाजीगर जैसी मूवीज में निगेटिव शेड का रोल प्ले करते नजर आए. लेकिन बाजीगर वो फिल्म थी जिसके जरिए शाहरुख खान ने सफलता की सीढ़ियां चढ़नी शुरू की. लेकिन क्या आपको पता है ये फिल्म पहले सलमान खान को ऑफर हुई थी।
सलमान खान और शाहरुख खान की दोस्ती बेहद खास है. बीच में दोनों के बीच मनमुटाव हुआ था लेकिन अब दोनों साथ में हैं और वे एक-दूसरे को सपोर्ट करते रहते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में मजाकिया अंदाज में कहा था कि अगर उन्होंने बाजीगर फिल्म नहीं ठुकराई होती तो आज शाहरुख खान इतने बड़े स्टार नहीं होते. दरअसल सलमान ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि उनके पिता को फिल्म की स्क्रिप्ट से आपत्ति थी. सलमान ने कहा था कि जब अब्बास मस्तान फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर आए थे उस दौरान मैं ये स्क्रिप्ट लेकर अपने पिता के पास गया था. पिता ने कहा था कि इसमें निगेटिव कैरेक्टर्स नहीं होना चाहिए या अगर है तो फिर इसमें मां का एंगल भी ऐड करना चाहिए. लेकिन प्रोडक्शन ने उस समय ये बात नहीं मानीं. बाद में उन्होंने फिल्म के लिए शाहरुख खान को ले लिया और मां वाला एंगल भी ऐड कर दिया. अब जरा सोचिए कि अगर मैंने वो फिल्म कर ली होती तो आज बैंडस्टैंड के अपोजिट में शाहरुख का मन्नत ना होता।
बता दें कि बाजीगर फिल्म में शाहरुख खान के अलावा काजोल और शिल्पा शेट्टी थीं. तीनों ही कलाकारों के अभिनय की खूब प्रशंसा की गई और फिल्म ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया. इसके बाद तो शाहरुख खान बॉलीवुड के निर्देशकों की पसंद बन गए और उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में की. फिलहाल शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म पठान की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई हैं और इसे फैंस अपना पूरा सपोर्ट दे रहे हैं. पठान 25 जनवरी, 2023 को रिलीज के लिए तैयार है।