रिलीज से पहले ही वायरल हुआ फिल्म 'गदर 2' का एक्शन सीन
- एंटरटेनमेंट
- Posted On
K.W.N.S.-अभिनेता सनी देओल अमीषा पटेल के साथ अपनी हिट फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' के सीक्वेंस के साथ बड़े पर्दे पर अपना जादू वापस लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। गदर 2 का फाइट सीक्वेंस ऑनलाइन लीक हो गया है। इसमें एक्टर सनी देओल एक फाइट सीक्वेंस के बीच में हैं। वह पोल उखाड़कर कई दुश्मनों से लड़ते हुए नज़र आ रहे है। वीडियो के क्लिप में पगड़ी पहने सनी देओल पठानी सूट में नजर आ रहे हैं। वह अभिनेत्री सिमरत कौर के बगल में एक खंभे से बंधे हुए नजर आए। दोनों को खाकी वर्दी में बंदूकों के साथ कुछ सैनिकों ने घेरा हुआ है।
बता दें कि फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है, जिन्होंने 2001 की पहली फिल्म का निर्देशन किया था। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए सनी देओल ने कहा, "हिंदुस्तान जिंदाबाद है… जिंदाबाद था… और जिंदाबाद रहेगा! इस स्वतंत्रता दिवस, हम आपके लिए दो दशकों के बाद भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी सीक्वल लेकर आए हैं। गदर 2 सिनेमाहॉलम में 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी।"