IPL 2023: आईपीएल इतिहास में सबसे सफल कप्तान है DHONI, जानिए 5 बार के चैंपियन कप्तान ROHIT से कैसे निकले आगे…
- खेल
- Posted On
नई दिल्ली। IPL2023: महेंद्र सिंह धोनी वह नाम है जिसने छोटे शहरों के खिलाड़ियों को क्रिकेट के सागर में डूबकी लगाने का मौका दिया. उन्होंने न सिर्फ दुनिया में भारतीय क्रिकेट का लोहा मनवाया, बल्कि टी20 क्रिकेट की सबसे लुभावनी टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी अपनी कप्तानी का डंका बजाया. उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को चार बार चैंपियन बनाया है. वह इस टूर्नामेंट के सबसे सफल कप्तानों में शीर्ष पर काबिज हैं और उनका जीत प्रतिशत 60.20 का है.
क्रिकेट मैदान पर परिस्थितियों को धोनी से बेहतर कोई नहीं समझ सकता है. फिर चाहे बल्लेबाजी करते हुए रन और गेंद का सही अनुमान लगाना हो या फिर विकेट के पीछे से अपने गेंदबाजों को सही सलाह देना. उनसे बेहतर रिव्यू की समझ किसी को नहीं है, जिससे डीआरएस को कई बार धोनी रिव्यू सिस्टम भी कहा जाता है. इन सबसे धोनी को मैदान पर सही फैसला लेने में मदद मिलती है जो उनकी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
बता दें कि, धोनी ने अब तक 196 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की है जिसमें से 118 में उनकी टीम जीती है. उनका जीत प्रतिशत 60.20 का है. कम से कम 50 मैचों में कप्तानी कर चुके लोगों में धोनी सबसे आगे हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है और उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियन्स ने 51 में से 30 मुकाबले जीते थे. उनका जीत प्रतिशत 58.82 का है. मुंबई के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने 143 में से 81 मैच जीत चुकी है और उनका जीत प्रतिशत 56.64 का रहा है.