अब कार को एंबुलेंस बना डोडा पोस्त की तस्करी कर रहे तस्कर
- दिल्ली
- Posted On
नई दिल्ली। पुलिस अपराधियों पर चाहे कितनी भी सख्ती बरत ले। आरोपी अपराध करने के नए-नए रास्ते निकाल ही लेते हैं। राजस्थान पुलिस की आंखों में धूल झोकने अब तस्करों ने नई राह पकड़ी है।
अवैध डोडा पोस्त की तस्करी के लिए तस्करों ने एक लग्जरी कार को ही एम्बुलेंस बना दिया। तस्कर एंबुलेंस की आड़ में तस्करी की करने की फिराक में थे। बता दें कि आरोपी इस एंबुलेंस में करीब तीन क्विंटल 84 किलो डोडा पोस्त भर कर ले जा रहे थे। यह कार राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 27 के रास्ते उदयपुर की सीमा पार करते हुए सिरोही जिले में पहुंची। मगर यहां तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए।
मोरस टोल प्लाजा के पास पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी को देख तस्कर एम्बुलेंस कार को बीच सड़क पर छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने अपराधियों की तलाश में सर्च अभियान चलाया मगर अंधेरा होने की वजह से तस्कर उनके हाथ नहीं आए। हालांकि पिण्डवाड़ा की पुलिस फरार तस्करों की तलाश जगह-जगह सर्च अभियान चल रही है।