क्या आज फिर बढ़ गया पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए क्या है आज का ताजा भाव ?
- बिज़नेस
- Posted On
नई दिल्ली। देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज (रविवार), 26 मार्च के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच देशभर में पेट्रोल के दाम स्थिर हैं.
आपको बता दें कि पिछले साल जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था तब कच्चा तेल 139 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ गया था। उसके बाद से कच्चे तेल की कीमत में काफी गिरावट आई है, ब्रेंट कच्चा तेल 75 डॉलर प्रति बैरल से नीचे है। लेकिन मई 2022 के बाद से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
रविवार को भारत के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है. नोएडा में आज पेट्रोल के दाम में 27 पैसे और डीजल में 26 पैसे की कमी दर्ज की जा रही है और यह क्रमश: 96.65 रुपये और 89.82 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. गुरुग्राम में पेट्रोल 5 पैसे और डीजल 6 पैसे सस्ता होकर 96.89 रुपये और 89.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल 4 पैसे और डीजल 3 पैसे महंगा होकर 96.47 रुपये और 89.66 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 32 पैसे और डीजल 30 पैसे सस्ता होकर 107.80 रुपये और 94.56 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. झारखंड की राजधानी रांची में आज पेट्रोल 99.84 रुपये और डीजल 1.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 1.22 रुपये सस्ता होकर 94.65 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.