देवी के इन 9 बीज मंत्रों का जाप करके अपनी मनोकामना शीघ्र पूर्ण करे
- धर्म आध्यात्म
- Posted On
नवरात्रि। चैत्र नवरात्रि में मां की आराधना कर रहे भक्तों को माता को प्रसन्न करने के लिए प्रतिदिन मां दुर्गा के नवरूपों के मंत्रों का जाप करके आप मां को खुश कर सकते हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार नवरात्रि के 9 दिनों तक देवी दुर्गा की पूजा-आराधना का विधान है. नवरात्रि में देवी के बीज मंत्रों की प्रतिदिन मंत्र जाप करने से मनोरथ सिद्धि होती है-
1.शैलपुत्री- ह्रीं शिवायै नम:.
2.ब्रह्मचारिणी- ह्रीं श्री अम्बिकायै नम:.
3.चन्द्रघण्टा- ऐं श्रीं शक्तयै नम:.
4.कूष्मांडा- ऐं ह्री देव्यै नम:.
5.स्कंदमाता- ह्रीं क्लीं स्वमिन्यै नम:.
6.कात्यायनी- क्लीं श्री त्रिनेत्रायै नम:.
7.कालरात्रि – क्लीं ऐं श्री कालिकायै नम:.
8.महागौरी- श्री क्लीं ह्रीं वरदायै नम:.
9.सिद्धिदात्री – ह्रीं क्लीं ऐं सिद्धये नम:.