फिल्म टाइगर 3 में शाहरुख और सलमान नजर आने वाले हैं, सिनेमाघरों में 10 नवंबर को होगी रिलीज
- एंटरटेनमेंट
- Posted On
K.W.N.S.- मुंबई। 25 जनवरी को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था. सिर्फ इंडिया में ही इस फिल्म में 500 करोड़ रुपए कमाए थे और इसकी वर्ल्ड वाइड कमाई का आंकड़ा बहुत ज्यादा था. फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) का कैमियो भी था और इसके बाद यह खबर सामने आ रही थी कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले एक फिल्म तैयार की जा रही है जिसमें टाइगर और पठान का एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलने वाला है.
स्पाई यूनिवर्स में अब तक रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ का धमाल देखने को मिल रहा था लेकिन पठान इन सब पर भारी पड़ी. इसके बाद मेकर्स ने शाहरुख और सलमान को लेकर एक फिल्म बनाने का फैसला किया जिसकी शूटिंग डेट से जुड़ी अपडेट सामने आई है.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में शाहरुख और सलमान एक दूसरे के खिलाफ नजर आने वाले हैं और इसकी शूटिंग जनवरी 2024 से शुरु की जाएगी. टाइगर बनाम पठान से पहले शाहरुख खान, सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म इसी साल 10 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.