घर की नौकरानी ही निकली चोर: डॉक्टर और पुलिस अधिकारी के घर एक साल से कर रही थी चोरी, ऐसे खुला राज
- दिल्ली
- Posted On
नई दिल्ली। अजयारविंद नामदेव ,शहडोल। घर में काम करने वाली बाई (नौकरानी) एक ऐसी सदस्य होती है, जिस पर आप एक समय के बाद विश्वास करने लगते हैं। लेकिन नौकरानी ने विश्वास का दुरुपयोग किया तो आप किसी वारदात का शिकार हो सकते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से सामने आया है। जहां घरों में काम करने वाली एक नौकरानी डॉक्टर और पुलिस अधिकारी के घर एक साल से चोरी करते आ रही थी। जिसका खुलासा एक डिवाइस से हुआ।
दरअसल आधुनिकता के इस युग में मोबाइल डिवाइस लोगों को लिए हर तरह से कारगर साबित हो रही है। इस डिवाइस से हर काम आसान हो जाता है। ये डिवाइस चोरी का भी भंडाफोड़ करते है। शहडोल जिले के कोतवाली अंतर्गत एक डॉक्टर और पुलिस अधिकारी के घर में लंबे समय से हो रही नगदी चोरी का मोबाइल डिवाइस ने राज खोला। दरअसल डॉक्टर और पुलिस अधिकारी के घर काम करने बाई ( नौकरानी) लगभग एक साल से छोटे मोटे समान व नगदी चोरी करती रही। लेकिन मोबाइल डिवाइस चोरी करना उसे महंगा पड़ गया और उसी डिवाइस से उसके चोरी का भंडाफोड़ हो गया। डॉक्टर की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने नौकरानी चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस अधिकारी ने इस चोरी की घटना की शिकायत नहीं की है।
कोतवाली अन्तर्गत स्वास्तिक गैलेक्सी अपार्टमेंट नया बस स्टैंड रोड के समीप रहने वाली डॉक्टर नेहा जैन (मेडिकल कालेज) ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने घरेलू कामकाज के लिये सरिता कूरील (घरौला मोहल्ला की निवासी) को काम पर रखा। नौकरानी करीब डेढ वर्ष से घर के अंदर घरेलू काम करती रही। डॉक्टर ने अपनी शिकायत में बताया कि काम के दौरान मेरे घर से कई महत्वपूर्ण सामान चोरी हो गए। जब उन्होंने नौकरानी से इसकी पूछताछ की तो उसने इंकार कर दिया। इसके बाद फिर बेडरूम की अलमारी से 90 हजार की चोरी हो गई। जब CCTV फुटेज चेक किया गया तो सरिता कूरील कमरे में दिखी। पूछने पर चोरी की बात से नौकरानी इंकार करती रही है। डॉक्टर के मुताबिक सरिता ने काम पर भी आना बंद कर दिया है। पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर नौकरानी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है।
इसी तरह शहड़ोल जिले के एक पुलिस अधिकारी के घर भी वहीं बाई ( नौकरानी ) काम करती थी। उसने मोबाइल की डिवाइस चोरी करी ली थी। जब पुलिस अधिकारी ने उस नौकरानी का मोबाइल खंगाला तो उसमें उनके चोरी हुए डिवाइस कनेक्ट था, जिससे चोरी का राज खुल गया। हालांकि पुलिस अधिकारी ने इस चोरी की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
कोतवाली प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर के घर नौकरानी छोटे-मोटे सामान चोरी कर ले जाती थी। पैसे चोरी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।