आई आई डी ब्लास्ट से तीन नागरिकों की मौत
- बिज़नेस
- Posted On
दंतेवाडा जिले में नक्सालियों ने आई आई डी ब्लास्ट कर एक बस को निशाना बनाया है / इस घटना से एक जवान सहित कुल ४ लोग मारे जा चुके है /
बचेली इलाके में आई आई डी ब्लास्ट कर बस को उड़ दिया गया/ घटना की पुष्टि अभिषेक पल्लव ने की / घटना आकाश नगर रोड पर 6 वें मोड़ के पास की बताई जा रही है / जानकारी के मुताबिक बस में सवार होकर सी आई एस एफ के कुछ जवान सब्जी लेने बचेली आये हुए थे / वापसी के दौरान नक्सालियों ने घाट लगाकर हमला बोला और आई आई डी ब्लास्ट से बस को उड़ा दिया / घायलों को बचेली के अपोलो अस्पताल लाया गया है / एस पी डॉ. पल्लव के मुताबिक इस घटना में ड्राईवर, कंडक्टर और एक हेल्पर की मौत हो चुकी है जबकि सी आई एस एफ का एड जवान भी इसमे शहीद हो गया है /