20 अप्रैल को सीएम भूपेश बघेल सरगुजा में
- सरगुजा
- Posted On
K.W.N.S.-सरगुजा। 20 अप्रैल को अंबिकापुर में सर्व यादव समाज का बड़ा सम्मेलन होने जा रहा है। इसमें यादव समाज के अलग-अलग प्रदेश के बड़े नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कला केंद्र मैदान में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम को लेकर जहां यादव समाज अपनी तैयारी में जुटा हुआ है। वहीं प्रशासनिक महकमे ने भी मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है। 1 माह के भीतर सरगुजा जिले में दूसरी बार मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
दरअसल सर्व यादव समाज के द्वारा अपनी विभिन्न 20 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वन अधिकार पत्र के साथ-साथ आरक्षण की मांग एवं विधानसभा चुनाव को लेकर यादव समाज के द्वारा प्रतिनिधित्व सहित अलग-अलग मांगे शामिल हैं। इस कार्यक्रम में सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने सभी यादव समाज के लोगों को शामिल होने की अपील की है। खास बात यह कि इस कार्यक्रम में भाजपा कांग्रेस अलग-अलग दल के नेता एक साथ मंच साझा करेंगे। यही नहीं इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के शामिल होने को लेकर अटकलों का दौर जारी है। पूर्व में अखिलेश यादव के शामिल होने की बात कही जा रही थी।