चित्रकोट जलप्रपात में आम पर्यटकों को छांव भी नसीब नही
- राष्ट्रीय
- Posted On
चित्रकोट जलप्रपात में आम पर्यटकों को छांव भी नसीब नही
कड़ी धूप में चित्रकोट देखने को मजबूर है आम पर्यटक
जगदलपुर। बस्तर में विकास की गंगा बहाने का दावा करने वाले नेताओं को राज्य के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चित्रकोट जलप्रपात देखने आने वाले आम पर्यटकों की समस्याओं को देख ले तो उनके विकास के दावें की हवा निकल जायेगी। राज्य के इस प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर आम पर्यटकों के जलप्रपात के पास छाव के कोई भी इंतजाम नही होने के कारण पर्यटक धूप में खड़ा होकर जलप्रपात को देखने को मजबूर है, जब वह परेशान हो जाता है तो जलप्रपात से दूर एक बरगद के पेंड की छांव में बैठ कर इस पर्यटन स्थल की सुविधाओं की समीक्षा करता है। उल्लेखनीय है कि बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण सरकार के द्वारा किया जा रहा है अगर चित्रकोट जलप्रपात के आसपास कुछ छायादार पेड़ ही लगा दिये गये होते तो निश्चित ही आम पर्यटकों को धूप से बड़ी राहत मिल जाती, साथ ही चित्रकोट जलप्रपात की खूबसूरती को नजारा वह छावं में बैठ कर भी ले सके। रूसूकदार पर्यटकों के लिए जरूर पर्यटन विभाग ने मोटल के निर्माण पर करोड़ो रूपये खर्च किये है लेकिन आम पर्यटकों की सुविधा के लिए सरकार अभी तक छांव का इंतजाम करने में भी असफल रही है। सवाल यह है कि जब राज्य के साथ ही बस्तर का सबसे प्रमुख पर्यटन स्थल में पर्यटकों को सुविधाएं नही मिल पा रही है, तो किस तरह से बस्तर के पर्यटन स्थल पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित कर सकेगें।