सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का छठे दिन ही निकला दम
- एंटरटेनमेंट
- Posted On
K.W.N.S.-मुंबई। सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का बॉक्स ऑफिस की खिड़की पर छठे दिन में दम निकल गया है। फिल्म मुश्किल से बुधवार को 4 से 4.5 करोड़ के बीच ही कमाई कर पाई। हालांकि, पहले वीकेंड में फिल्म ने शानदार कमाई की थी। सलमान के फैंस इसे ब्लॉकबस्टर मूवी बताने लगे थे, लेकिन छठे दिन ही फिल्म की हवा निकल गई। पहले सप्ताह के तीसरे दिन ही फिल्म बॉक्स ऑफिस की खिड़की पर 5 करोड़ रुपए भी नहीं जुटा पाई।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान की फिल्म की कमाई में 30 फीसदी की गिरावट आई है। बुधवार को फिल्म ने लगभग 4 से 4.5 करोड़ की कमाई की। इससे पहले फिल्म का कलेक्शन 89 करोड़ के करीब पहुंच गया था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म वीकेंड में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू पाती है या नहीं। Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 15.81 करोड़, शनिवार को 25.75 करोड़, रविवार को 26.61 करोड़, सोमवार को 10.17 करोड़, मंगलवार को 6.12 करोड़ और बुधवार को करीब 4 से 4.50 करोड़ रुपए।
फरहाद सामजी निर्देशित यह फिल्म एक फैमिली मसाला और एक्शन फिल्म है। फिल्म में सलमान के लुक्स और डांस की लोग खूब तारीफ भी कर रहे हैं। लेकिन फिर भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन ही ओंधे मुंह गिर पड़ी है। कई स्टार की ये डेब्यू फिल्म और उन्हें लगा था कि वह फिल्म से हिट हो जाएंगे, लेकिन यह दांउ उल्टा पड़ गया। फिल्म में सलमान के अलावा पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, शहनाज गिल, पलक तिवारी, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल और विनाली भटनागर नजर आए हैं।