नान घोटाले की जांच के लिये जल्द बनेगी SIT
- रायपुर
- Posted On
रायपुर– डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा- झीरम नक्सली घटना की जांच कर रही NIA को राज्य सरकार ने केस वापस लेने का लिखा पत्र, NIA से केस मिलने के बाद SIT शुरू करेगी जांच, अवस्थी ने कहा- झीरम घटना के सभी पहलुओं की SIT करेगी जांच, नान घोटाले की जांच के लिये जल्द बनेगी SIT| डीएम अवस्थी ने कहा- ACB IG एसआरपी कल्लूरी की नियुक्ति हो गई है, जल्द SIT का गठन हो जाएगा, पुलिस जवानों के साप्ताहिक अवकाश पर कहा- सरकार को जल्द रिपोर्ट सौंपी जाएगी।