अवैध खनन मामले में आईएएस बी चंद्रकला के घर सीबीआई का छापा
- राष्ट्रीय
- Posted On
उत्तरप्रदेश. हमीरपुर में हुए रेत के अवैध खनन के मामले में सीबीआई ने आज तत्कालीन डीएम बी चन्द्रकला के लखनऊ आवास पर छापा मारा है।जानकारी के मुताबिक, यहां से सीबीआई टीम ने घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। फिलहाल, चंद्रकला डेप्यूटेशन पर हैं।यूपी में उनकी छवि एक कड़क और ईमानदार अफसर की रही है।आईएएस बी चन्द्रकला पर आरोप हैं कि साल 2012 के बाद हमीरपुर जिले में 50 मौरंग के खनन के पट्टे किए थे।ई-टेंडर के जरिए मौरंग के पट्टों पर स्वीकृति देने का प्रावधान था ।