भूपेश सरकार का बड़ा फैसला, 600 फीट तक के भू-खंडों की रजिस्ट्री निशुल्क
- छत्तीसगढ़
- Posted On
रायपुर. भूपेश सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। फ्री-होल्ड जमीन फैसले पर जानकारी देते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया ने बताया कि 600 फ़ीट तक के भू-खण्डों की रजिस्ट्री निशुल्क होगी।उन्होंने बताया कि 600 फ़ीट तक के भू-खण्डों की रजिस्ट्री निशुल्क तो होगी ही, साथ ही 600 फ़ीट से अधिक की जमीन पर पर महज 1.1 फीसदी शुल्क देना होगा ।