सीएम भूपेश की विपक्ष पर दहाड़
- रायपुर
- Posted On
रायपुर। विधानसभा के तीसरे दिन अनुपूरक बजट में चर्चा के दौरान सदन को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने प्रमुख विपक्षी दल भाजपा को जमकर आड़े हाथ लिया।उन्होंने कहा कि विपक्ष के सदस्यों की बात गंभीरता से सुन रहा था।मुझे लगा था कुछ पश्चाताप में होंगे, लेकिन इनके तेवर वैसे ही है।डॉ रमन सिंह उसी तेवर में बात कर रहे थे।उन्होंने नान घोटाले में एसआईटी गठन का बगैर जिक्र किये कहा कि अभी तो हमने आपकी फाइल खोली है। बहुत धूल जमी है,थोड़ी सी धूल हटाई है और खूब चीख पुकार शुरू हो गई।बता दें पूर्व सीएम ने एसआईटी गठन के बाद इसे बदलापुर की कार्रवाई का नाम दिया था।