विपक्ष को सीएम भूपेश का करारा जवाब, कहा- अब बदले की नहीं न्याय की बात होगी, चाहे झीरम हो, नान हो, अंतागढ़ हो
- छत्तीसगढ़
- Posted On
रायपुर। शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विपक्ष पर जमकर बरसे। उन्होंने डॉ. रमन सिंह सहित भाजपा के सदस्यों को करारा जवाब दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रदेश में बदले की नहीं बल्कि न्याय की बात होगी। चाहे झीरमघाटी नक्सल हमला हो, चाहे नान घोटाला हो, चाहे अंतागढ़ टेपकांड हो या फिर अगुस्ता हेलीकॉप्टर घोटाला सभी मामले की जांच होगी। आप बार-बार बदले की बात कर रहे हैं।यहां कोई बदलापुर की राजनीति नहीं चल रही है यहां न्याय दिलाने की बात हो रही है।