सीटों का समीकरण अब तक नहीं सुलझा सका जकांछ-बसपा गठबंधन
- रायपुर
- Posted On
रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ व बहुजन समाज पार्टी गठबंधन, सीटों का समीकरण नहीं सुलझा पा रहा है। प्रारंभ में 50-50 प्रतिशत सीट के फार्मूले से शुरू हुई बातचीत अभी तक बेनतीजा है।
बसपा प्रमुख मायावती को जन्मदिन की बधाई देने के बहाने दिल्ली जाकर अजीत जोगी उनके साथ चर्चा भी कर चुके हैं। इसके बाद भी दोनों दलों के नेताओं के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है। राज्य में लोकसभा की 11 सीटों पर कौन सी पार्टी कितनी सीट और कौन कौन सी सीट पर चुनाव लड़ेगी, यह तय करने का प्रयास चल रहा है।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ व बहुजन समाज पार्टी गठबंधन ने विधानसभा चुनाव लड़ा था। यही फार्मूला लोकसभा चुनाव में भी अपनाने का प्रयास हो रहा है। प्रारंभिक दौर में यह संभावना जताई जा रही थी कि बसपा व जकांछ में आधा आधा की हिस्सेदारी होगी पर अब ऐसा नहीं लग रहा है। दोनों ही दल अब इस बात पर मंथन कर रहे है कि किस सीट पर किस दल का उम्मीदवार जिताऊ हो सकता है उसे ही मैदान में उतारा जाए।
शीर्ष क्रम की बैठक अब इस माह के अंत में होनी है। संभावना है कि सीटों के बंटवारे को उसी बैठक में मूर्त रूप दिया जाएगा। बसपा शीर्षक्रम मसलन मायावती से बैैठक से पूर्व जकांछ नेतृत्व एक बार अपने नेताओं संग भी सीटों की स्थिति पर मंथन करना चाहता है। गठबंधन लोकसभा चुनाव में ठीक-ठाक प्रदर्शन कर केंद्र की राजनीति में अपनी सक्रियता बढ़ाना चाहता है।
आज होगी वरिष्ठ नेताओं की बैठक : जोगी
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक अमित जोगी ने कहा कि बसपा शीर्ष नेतृत्व संग इस महीने के अंत में बैठक होगी और सीटों पर गणित सुलझा लिया जाएगा। कहा सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं संग चर्चा होगी और लोकसभा चुनाव के लिए अपनी स्थिति का आकलन किया जाएगा। कार्यकर्ताओं की राय के बाद पार्टी प्रमुख अजीत जोगी मायावती संग बैठक कर सीटों का स्वरूप तय करेंगे।