बाबूलाल गौर ने मोदी को याद दिलाया वादा, कहा-मुझे लोकसभा के लिए टिकट देना पड़ेगा
- मध्य प्रदेश
- Posted On
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल गौर के तेवर फिलहाल नरम नहीं पड़ रहे हैं। अब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनका वादा याद दिलाते हुए भोपाल से लोकसभा के टिकट के लिए दावेदारी की है।
गौर ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 25 सितंबर को कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रधानमंत्री मोदी ने मुझसे कहा था, 'बाबूलाल गौर, एक बार और"। विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री को अपना वादा निभाना पड़ेगा और मुझे लोकसभा का टिकट देना पड़ेगा।
भाजपा नेताओं से बातचीत के बाद अब गौर के सुर भी बदल गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जाने का मेरा कोई विचार नहीं है। कांग्रेस ने ऑफर दिया था, लेकिन उसे एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल दिया है।
मालूम हो, कुछ दिन पहले गौर ने कहा था कि दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर भोपाल से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है और मैं इस पर विचार कर रहा हूं। इसके बाद भाजपा नेता और मप्र में लोकसभा चुनाव के प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह ने गौर के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी। इसके बाद कांग्रेस में जाने की बात को लेकर गौर ने अपना बयान बदल दिया।