जनता कांग्रेस और बसपा का गठबंधन लोकसभा चुनाव के पहले ही टूट सकता है
- रायपुर
- Posted On
रायपुर | जोगी कांग्रेस और बसपा का गठबंधन टूटने के संकेत मिल रहे हैं. विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये गठबंधन लोकसभा चुनाव के पहले ही टूट सकता है. जनता कांग्रेस की समीक्षा बैठक में हार के पीछे एक वजह बसपा से गठबंधन करना भी माना जा रहा है.
समीक्षा बैठक में ये बात सामने आई है कि बसपा से गठबंधन की वजह से जोगी कांग्रेस पार्टी की छवि सतनामी और जनजाति वर्ग की पार्टी बनकर रह गई. जिसके चलते जनता कांग्रेस को सभी वर्गों का वोट नहीं मिल पाया. बीते दिनों जनता कांग्रेस ने 21 सूत्रीय श्वेत पत्र भी जारी किया था. श्वेत पत्र में भी हार की वजहों में बसपा से गठबंधन के वजह से जनता कांग्रेस को नुकसान की बात कही गई थी.