Thursday, 19 September 2024

फ्लोरोसिस के मरीजों के उपचार हेतु स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन : 13 सौ से अधिक लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

जगदलपुर । कलेक्टर जिला बस्तर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय फ्लोरोसिस रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम के तहत विकासखंड बकावंड के ग्राम जैबेल, डिमरापाल एवं बस्तर के ग्राम बेसोली, बाकेल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गुरुवार 31 जनवरी को किया गया।  इन शिविरों में 1363 लोगों  ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र नाग ने जानकारी दी कि जैबेल स्वास्थ्य शिविर में कुल 820 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें 184 दंत एवं 02 स्केलेटल फलोरोसिस के मरीज एवं बेसोली स्वास्थ्य शिविर में 543 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें 109 दंत एवं 01 स्केलेटल फलोरोसिस के मरीज मिले। शिविर में इन मरीजों का उपचार चिकित्सकों द्वारा किया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को फलोरोसिस से बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा दी गई।
उल्लेखनीय है कि विकासखंड बस्तर के 16 ग्राम बकावंड के 14 ग्राम फलोराइड से प्रभावित हैं । विगत वर्ष प्रभावित ग्रामों में 04 स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 878 दंत प्रभावित एवं स्केलेटल से प्रभावित 12 तथा 05 कूबड के मरीज पाये गये थे जिनका उपचार किया गया ।   
स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने हेतु कलेक्टर बस्तर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जगदलपुर, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग जगदलपुर, संबंधित विकासखंड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहयोग किया गया। लोक स्वास्थ्य यंात्रिकी विभाग द्वारा प्रभावित ग्रामों के पेयजल स्त्रोंतो का नमूना लिया गया है ।

  • AD 1 RO No 12879/175 "
  • RO No 12822/ 145 "
  • RO No 12822/145 "
  • RO No 12879/175 "

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed