सरगुजा आईपीएस अधिकारी आम कांवड़ियों की तरह पैदल कैलाश गुफा की यात्रा पर निकले
- सरगुजा
- Posted On
panchayattantra24.-सरगुजा। सावन के पावन महीने में अंबिकापुर के कांवड़िए जल लेकर कैलाश गुफा के लिए निकलते हैं. कोरोना काल के बाद शुरु हुई कांवड़ यात्रा में सुरक्षा को लेकर पुलिस के सामने बड़ी चुनौती थी.लिहाजा कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए खुद जिले के कप्तान सामने आए हैं.सरगुजा के आईपीएस अधिकारी सुनील वर्मा आम कांवड़ियों की तरह पैदल 80 किलोमीटर लंबी कैलाश गुफा की यात्रा पर निकले हैं. सरगुजा में ऐसा पहली बार देखा गया जब कोई अधिकारी किसी धार्मिक यात्रा में इस तरह से शामिल हुआ हो. भले ही इसके पीछे श्रद्धालुओं को सुरक्षा देने की मंशा हो,लेकिन पूरे दल बल के साथ श्रद्धालुओं के साथ पैदल यात्रा करना आसान काम नहीं है. आपको बता दें कि अंबिकापुर के शंकर घाट स्थित बांक नदी से आज हजारों की संख्या में कांवरियों का हुजूम जल चढ़ाने कैलाश गुफा के लिए रवाना हुआ है. 80 किलोमीटर की यात्रा 3 दिन में पूरी कर कांवरिएं कैलाश गुफा में जल चढ़ाएंगे।
यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनी रहे लोगों को कोई तकलीफ ना हो इसलिये खुद सरगुजा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा कांवरियों के साथ पैदल यात्रा करते नजर आए. पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के मुताबिक वे खुद 80 किलोमीटर का सफल पैदल तय कर कावरियों के साथ उनकी सुरक्षा के लिए कैलाश गुफा तक जा रहे हैं. वहीं सरगुजा एसपी ने असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी है कि कांवड़ यात्रा में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।