Sunday, 22 December 2024

वोकेशनल के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए इंटर्नशिप अनिवार्य

रायपुर । प्रदेश के हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों में संचालित वोकेशनल कोर्सेस के परीक्षार्थियों को अब इंटर्नशिप करना अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य में 540 हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में वोकेशनल एजुकेशन संचालित है। इनमें आइटी,रिटेल ,ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर, बीएफएसआइ, टेली कम्युनिकेशन, एग्रीकल्चर एवं मीडिया एंटरटेनमेंट , इलेक्ट्रानिक्स एवं ब्यूटी एनवेलनेस ट्रेड के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप कराने की व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारियों को करनी है। इसके लिए जिले में शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
इन विद्यालयों के लेवल तीन कक्षा ग्यारहवीं, लेवल चार कक्षा बारहवीं में पंजीकृत विद्यार्थियों का इंटर्नशिप किया जाना है। प्रति विद्यालय 25 हजार रुपये प्राचार्य के खाते में हस्तांतरित कर दिया गया है। 31 मार्च से पहले स्कूलों में इंटर्नशिप करानी है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में वोकेशनल के परीक्षार्थी भी शामिल होंगे।
किस ट्रेड को कहा करनी है इंटर्नशिप
रिटेल : खुदरा दुकानें, सुपर बाजार
आइटी/ आइटीइएसः डीटीपी केंद्र, आइटी पार्ट्स निर्माण इकाई, बीपीओ, संचार और इंटरनेट कैफे, आइटी प्रशिक्षण संस्थान, कम्प्यूटर का उपयोग करने वाला कोई भी व्यावसायिक उद्यम ।
ऑटोमोबाइलः गैराज, ऑटोमोबाइल सेवा केंद्र, ऑटो पार्ट्स केंद्र , विनिर्माण संयंत्र औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ।
हेल्थकेयर : अस्पताल, क्लीनिक, पैथोलॉजी लैब, नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र, पैरामेडिकल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, पीएचसी ।
एग्रीकल्चर : कृषि अनुसंधान केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र, एटीएमए, चावल अनुसंधान केंद्र, कृषि फार्म, उपकरण और सेवाओं के लिए कृषि डीलर ।
बीएफएसआइः बैंक, एमएफआइ, कियोस्क, बैंकिंग केंद्र, ई- बैंकिंग इकाइयां ।
मीडियाः पोस्ट प्रोडक्शन यूनिट, एनिमेशन ट्रेनिंग सेंटर, विज्ञापन और संचार एजेंसियां, वीडियो शूटिंग व्यवसाय
दूरसंचारः ब्रॉडबैंड और संचार सेवा प्रदाता
इंटर्नशिप के लिए यह है जरूरी
ग्यारहवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को अवकाश के दिनों में 80 घंटे का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। समय और तिथि विद्यार्थियों एवं व्यावसायिक संस्थान के मध्य समझौते के अनुसार निर्धारित किया जाएगा। इंटर्नशिप का स्थान यथासंभव विद्यालय या घर के आसपास रखने के लिए प्रयास किया जाएगा। इंटर्नशिप में बच्चों को ले जाने से पहले उनके अभिभावकों से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। सुरक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को पूर्व प्रशिक्षण और जानकारी साझा की जाएगी।
 31मार्च से पहले बच्चों को इंटर्नशिप करानी है। इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज चुके हैं। - पी दयानंद, संचालक, समग्र शिक्षा अभियान, छत्तीसगढ़

  • RO no 13028/55 "
  • RO no 13028/55 "
  • RO no 13028/55
  • RO no 13028/55

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed