हर कोई समझाता है, कभी मत करना ये काम, फिर भी गलती कर महिला ने गंवा दिए 20 हजार
- रायपुर
- Posted On
रायपुर। खुद को एसबीआई का अधिकारी बताकर महिला ने एक सरकारी कर्मचारी से ओटीपी नंबर पूछकर खाते से 20 हजार 300 रुपये उड़ा लिये। कर्मचारी की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने चार सौ बीसी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक ढेबर पिंक सिटी निवासी आदित्य हीराधर (55) सरकारी कर्मचारी हैं।
31 जनवरी की सुबह 11.55 बजे वे घर पर थे, तभी उनके मोबाइल पर 8011058253 नंबर से कॉल आया। कॉल महिला ने किया था। उसने खुद को एसबीआइ में एटीएम कार्ड की अधिकारी बताते हुए कहा कि ओटीपी नंबर भेज रही हूं, उसे देखकर मुझे नोट करा दें ताकि स्टेटमेंट आपके घर भेजा जा सके।
मोबाइल पर ओटीपी नंबर आने पर आदित्य ने बता दिया। कुछ देर बाद किश्तों में खाते से 20 हजार 300 रुपये का आहरण होने का मैसेज आया तो वे चौंक गए। इसके बाद एसबीआई कार्ड के ऑफिस से मोबाइल नंबर 11247108871 से कॉल आया।
पूछा गया कि आपने अपने एसबीआइ कार्ड से किसी सामान का आर्डर दिया है क्या? आदित्य ने नहीं करना बताया तो पूछा गया कि किसी का कॉल आया था क्या? तब उन्होंने कॉल आना और फर्जी तरीके से 20 हजार 300 का आहरण होने की जानकारी दी।