लंपी वायरस की चपेट में 15 मवेशी, पशु विभाग अलर्ट पर
- सरगुजा
- Posted On
panchayattantra24.-सरगुजा। जिले में लंपी वायरस की चपेट में मवेशियों के आने से न सिर्फ मवेशी पालकों बल्कि पशु विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। आलम यह है कि हर दिन करीब 10 से 15 मवेशी इसके चपेट में आ रहे हैं, जिससे निपटने के लिए विभाग लगातार टीकाकरण कराए जाने और आवारा मवेशियों को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटा हुआ है। दरअसल लंपी मवेशियों में होने वाली संक्रमित बीमारी मानी जाती है, जिससे एक मवेशी के संक्रमित होने पर इसके साथ अन्य मवेशियों में फैलने का खतरा बढ़ जाता है इसका एक मात्र उपाय टीकाकरण है जिसे लेकर विभाग ने जिले भर में अभियान शुरू कर दिया है। सरगुजा जिले की बात करें तो यहां चार लाख से ज्यादा मवेशी है। मगर अब तक पशु विभाग को महज 90 हजार वैक्सीन ही मिल सके हैं।ऐसे में विभाग का कहना है कि तीन लाख वैक्सीन और मांगे गए हैं जिनके आने के बाद वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा।
हालांकि पशु विभाग का कहना है कि लंपी वायरस से संक्रमित हो रहे मवेशियों को तत्काल उपचार दिया जा रहा है ताकि किसी तरह की पशु हानि होने से रोका जा सके। मगर पशु विभाग यह भी मान रहा है कि आवारा घूम रहे पशु लंपी वायरस की चपेट में तो आ ही रहे हैं साथ ही साथ इनके जरिए अन्य मवेशियों को भी लंपी बीमारी फैल रही है। ऐसे में पशु विभाग भी पशुपालकों को लगातार जागरूक करने के साथ ही आवारा घूम रहे मवेशी के संपर्क में मवेशियों को आने से रोकने की बात कह रहा है।